27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में आ रहा है गंदा पानी, लोगों ने रोका रास्ता

पटना सिटी : वार्ड संख्या 72 में स्थित दीदारगंज चेक पोस्ट जलापूर्ति पंप के समीप पाइप फटे होने के कारण लगभग एक माह से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. ऐसे में दूषित पानी मिलने से नाराज लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने दीदारगंज चेक पोस्ट के पास एनएच को […]

पटना सिटी : वार्ड संख्या 72 में स्थित दीदारगंज चेक पोस्ट जलापूर्ति पंप के समीप पाइप फटे होने के कारण लगभग एक माह से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. ऐसे में दूषित पानी मिलने से नाराज लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने दीदारगंज चेक पोस्ट के पास एनएच को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क पर उतरे लोगों का कहना था कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो एनएच के फोर लेन सड़क को जाम किया जायेगा. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची दीदारगंज पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया और डेढ़ घंटे के बाद सड़क जाम हटवाया.
सड़क पर उतरे लोगों ने बताया कि लगभग तीस हजार की आबादी पाइप फटे होने की वजह से एक माह से दूषित पानी पी रही है. स्थानीय लोगों ने जल पर्षद व जन प्रतिनिधि से शिकायत की है. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में पीने के पानी की समस्या झेल रहे लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त जलापूर्ति पंप से दीदारगंज, कटरा बाजार, रिकाबगंज, नुरपूर, अब्दुल रहमानपुर व शरीफागंज समेत अन्य आसपास के मुहल्लों में पानी की आपूर्ति होती है. पाइप फटे होने की वजह से घरों में गंदा पानी आ रहा है. स्थिति यह है कि दूषित पानी से बचने के लिए दूर स्थित चापकल से पानी लाकर पीने का काम तो लोग कर रहे हैं, लेकिन दैनिक कार्यकलाप के लिए सप्लाइ वाटर इस्तेमाल में ला रहे हैं, जिससे संक्रामक बीमारी का खतरा बना है.
विभाग कर रहा असहयोग : पार्षद
वार्ड पार्षद सुधीर कुमार ने बताया कि जल पर्षद को पाइप बदलने के लिए कहा है, लेकिन पाइप बदलने के बदले पटुआ व ट्यूब बांध कर छोड़ देते हैं. इससे सप्ताह भर स्थिति ठीक रहती है, फिर वही समस्या हो जाती है. विभाग से सहयोग नहीं मिलने के कारण संकट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें