बैकुंठपुर : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार 11 हजार वोल्ट के तार से भी खतरनाक हैं. कब झटका किसे लगेगा कहना मुश्किल है. आजादी के बाद 25 वर्षों तक लालू और नीतीश की सरकार बिहार में गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को हटाती रही. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गरीबी हटाने के प्रति संकल्पित होकर काम शुरू किया है. 24 करोड़ लोगों का जन-धन के तहत खाते खोले गये हैं.
उक्त बातें केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं. बैकुंठपुर में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गरीबों को बीमा का लाभ दिलाया. भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए सीधा अनुदान का लाभ खाते में भेजा जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैकुंठपुर की यह अंगड़ाई बिहार को बुलंदी देगी. यह सामाजिक मांग को पूरा किया जायेगा. परिवर्तन होगी. उन्होंने खुद को बीजेपी का सिपाही बताते हुए कहा कि देवदत बाबू के साथ मैंने काम किया है. उनकी पहचान जिले की जनता में थी. वे विधायक नहीं थे, तब भी यहां के लिए जीते थे.
श्रद्धांजलि सभा को मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, गोपालगंज के सांसद जनक राम, पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय, विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय, झारखंड के राहुल कुमार सिंह ने संबोधित किया. कार्यक्रम में स्व देवदत प्रसाद की पत्नी मनोरमा देवी, उनके पुत्र प्रेम शंकर प्रसाद, आनंद शंकर प्रसाद, जलेश्वर प्रसाद, शमी सिंह, बलभद्र प्रसाद, सुबास सिंह तोमर, दुर्गा राय, प्रदीप देव, जयनाथ प्रसाद यादव, कामेश्वर कुशवाहा, चुनमुन कुमार, अरमान अली आदि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ताज महम्मद ने, जबकि संचालन नागेंद्र ठाकुर ने किया.