23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से की ढाई लाख की लूट

बिहटा : हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को एक बार बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के समीप हथियार का भय दिखा कर बाइक से जा रहे निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2.50 लाख रुपये लूट लिये. सूचना मिलते ही पुिलस ने क्षेत्र की नाकेबंदी की, लेकिन कोई गिरफ्तार नहीं हो सका है. सूत्रों के […]

बिहटा : हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को एक बार बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के समीप हथियार का भय दिखा कर बाइक से जा रहे निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2.50 लाख रुपये लूट लिये. सूचना मिलते ही पुिलस ने क्षेत्र की नाकेबंदी की, लेकिन कोई गिरफ्तार नहीं हो सका है.
सूत्रों के अनुसार बिहटा के श्रीरामपुर गांव स्थित आरोहन माइको फाइनेंस कंपनी का कर्मी हरिवंश राय मंगलवार को मनेर के हुलासी टोला से ऋण वसूली कर बाइक से बिहटा कार्यालय लौट रहा था. इस दौरान होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के पहले पीछे से आ रही बाइक सवार हथियारबंद दो अपराधियों ने उसे टक्कर मार कर सड़क पर गिरा दिया और बैग में रखे रुपये छीन लिये. दानापुर डीएसपी राजेश कुमार ने घटना कि पुष्टि की है.
इंस्पेक्टर समेत दो निलंबित
उधर बिहटा में आठ दिनों के अंदर दो लूट व एक डकैती की घटना पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी मनु महाराज ने मंगलवार की देर रात बिहटा के इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर मुनिलाल को निलंबित कर दिया. उनकी जगह राजबिंदु प्रसाद को इंस्पेक्टर तथा कंचन आशुतोष को सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें