27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्चों की मां की हत्या कर शव गंगा में फेंका

बाढ़ : ससुरालवालों ने तीन लाख रुपये दहेज नहीं देने के कारण बाढ़ थाने के बिचली मलाही काली स्थान गांव में दो बच्चों की मां तनुप्रिया उर्फ शोभा देवी की मंगलवार को हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद ससुरालवालों ने बहू के शव को गंगा नदी की तेज धारा में फेंक दिया. […]

बाढ़ : ससुरालवालों ने तीन लाख रुपये दहेज नहीं देने के कारण बाढ़ थाने के बिचली मलाही काली स्थान गांव में दो बच्चों की मां तनुप्रिया उर्फ शोभा देवी की मंगलवार को हत्या कर दी.

घटना को अंजाम देने के बाद ससुरालवालों ने बहू के शव को गंगा नदी की तेज धारा में फेंक दिया. शव देर शाम तक बरामद नहीं हो सका था. इस संबंध में मृतका के पिता अरविंद साव ने बाढ़ थाने में दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर कार्रवाई की मांग मंगलवार की देर शाम को थानाध्यक्ष से की.

घटना की सूचना पाते ही पुलिस आरोप के सत्यापन को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी. इस संबंध में मेंहदीगंज थाने के विरूआ मुहल्ला निवासी मृतका के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी रोहित सिंह के साथ 2007 में हुई थी.

उसकी पुत्री को दो पुत्र प्रिंस तथा पीयूष हैं. शादी के बाद से ही पति रोहित साव, ससुर गोरेलाल साव , भैंसुर, देवर तथा सास मायके से तीन लाख रुपये लाने के लिए तनुप्रिया के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. मंगलवार को एक बजे दिन में उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की ससुराल में हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया है. बहरहाल पुलिस शव बरामदगी को लेकर मृतका के पिता के साथ गांव में तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें