18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के नेतृत्व में बनेगी बिहार में एनडीए की सरकार : मंगल

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने दावा किया है कि दो महीने बाद बिहार में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. मंडल और कमंडल के सहारे कुछ लोग रोटियां सेकना चाह रहे हैं, पर उनकी चलने वाली नहीं है.भाजपा को दोनों विचारधारा के लोगों का समर्थन मिल रहा है. श्री […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने दावा किया है कि दो महीने बाद बिहार में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. मंडल और कमंडल के सहारे कुछ लोग रोटियां सेकना चाह रहे हैं, पर उनकी चलने वाली नहीं है.भाजपा को दोनों विचारधारा के लोगों का समर्थन मिल रहा है. श्री पांडेय मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे.
मिलन समारोह का आयोजन पूर्व मंत्री रामाश्रय सिंह के पुत्र राजीव निरंजन सिंह, पूर्व मंत्री मांगन इंसान के पुत्र दिनेश इंसान अखिल भारतीय पिछड़ा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह चन्दापुरी, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य राजन कुमार यादव, पिछड़ा वर्ग महासचिव संजय यादवेन्दु के भाजपा की सदस्यता ग्रहण पर किया गया था.
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद डा सीपी ठाकुर ने सदस्यता रसीद देकर पार्टी में शामिल कराया. समारोह का संचालन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद डा. संजय मयूख ने किया. भाजपा ने बिहार में परिवर्तन की पहिया चलाया है.बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं. इससे पार्टी की ताकत बढ़ रही है.
बिहार को अब प्रधानमंत्री से लड़ने वाला नारों के सहारे सरकार चलाने वाला एवं पत्र लिखने वाले मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं है, बल्कि दिल्ली से मिलकर विकास करने वाले मुख्यमंत्री की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में पिछड़ा समाज को बेरहमी से पीटा जा रहा है. यह समाज इसे कभी माफ नहीं करेगा.
इस अवसर पर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद डा. सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार को अभी तक सभी ने ठगा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना बिहार को बेहतर बनाने की है और इसकी झलक अब मिलने लगी है, आने वाले दिनों में यह और बड़ा आकार लेगा.
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजीव निरंजन सिंह ने जहानाबाद से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी.समारोह में विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, प्रदेश मंत्री धीरेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, अशोक भट्ट मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें