Advertisement
कांग्रेस-भाजपा से दोस्ती करने वालों का साथ संभव नहीं : सपा
पटना : समाजवादी पार्टी के महागंठबंधन से अलग होने की मुलायम सिंह यादव की घोषणा के बाद मंगलवार को बिहार प्रभारी और सपा के राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा ने पटना में कहा कि कांग्रेस या भाजपा से दोस्ती करनेवालों का समाजवादी पार्टी कभी साथ नहीं देगी. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू सहित अन्य समाजवादी विचारधारावाली पार्टियों […]
पटना : समाजवादी पार्टी के महागंठबंधन से अलग होने की मुलायम सिंह यादव की घोषणा के बाद मंगलवार को बिहार प्रभारी और सपा के राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा ने पटना में कहा कि कांग्रेस या भाजपा से दोस्ती करनेवालों का समाजवादी पार्टी कभी साथ नहीं देगी.
उन्होंने कहा कि राजद-जदयू सहित अन्य समाजवादी विचारधारावाली पार्टियों ने ‘जनता-परिवार’ बनाने का निर्णय लिया था. न ‘जनता परिवार’ बना, न उससे कांग्रेस को दूर रखा गया. ऐसे में भला नीतीश कुमार और लालू प्रसाद से सपा की दोस्ती कैसे रह सकती है?
इन्होंने तो बिहार में महागंठबंधन बना लिया और उसमें कांग्रेस को भी शामिल कर लिया. चुनाव में समाजवादी पार्टी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. उन्होंने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के साथ हुई बैठक में जदयू, राजद, लोक दल, जेडीएस सहित अन्य दलों के विलय की बात हुई थी.
विलय के बाद जो ‘जनता परिवार’ बनना था, उसका नेतृत्व नेता जी को देने की बात हुई थी, किंतु इस पर कोई पहल जदयू राजद की ओर से नहीं हुई.
नीतीश कुमार ने महागंठबंधन के नाम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. और-तो-और महागंठबंधन में कांग्रेस को भी शामिल कर लिया. सपा ने सदैव कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. कांग्रेस देश की ‘सबसे भ्रष्ट पार्टी’ है. नेता जी ने हमेशा भाजपा-कांग्रेस विरोध की राजनीति की है. देश की सबसे बड़ी आबादी वाले यूपी जैसे राज्य में सपा की सरकार यूं ही नहीं है.
यूपी में राजद या जदयू कहीं है भी क्या? वहां सपा की सीधी लड़ाई भाजपा से है. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से राम गोपाल यादव मिले हैं. जहां तक पीएम से सपा नेताओं की मुलाकात की बात है, तो इसमें कोई राजनीति नहीं है.
पीएम से भाजपा के विरोधी भी मिलते हैं. पटना की स्वाभिमान रैली में राम गोपाल जी ने सोनिया गांधी के साथ मंच कैसे साझा कर लिया? इस पर उन्होंने कहा कि सपा को गफलत में रखा गया कि सोनिया गांधी नहीं आ रही हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी. यदि एनडीए की सरकार बनती है, तो इसके लिए राजद और जदयू जिम्मेवार होगा.
उन्होंने सपा के साथ थर्ड फ्रंट बनाने के मुद्दे पर जीतन राम मांझी से किसी तरह की कोई बात होने से भी इंकार किया. संवाददाता सम्मेलन में सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement