Advertisement
अपहरण का केस नहीं उठाया तो मां और बेटे को मारी गोली
जहानाबाद जेल में बंद है आरोपित, सात पर एफआइआर पटना सिटी-फुलवारीशरीफ : गोपालपुर पुलिस थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में रहनेवाले शिव प्रसाद व ओम नारायण सिंह के बीच अपहरण के एक मामले में विवाद चल रहा है. इसी विवाद में केस उठाने की धमकी देते हुए शिव प्रसाद के घर पर रविवार की देर […]
जहानाबाद जेल में बंद है आरोपित, सात पर एफआइआर
पटना सिटी-फुलवारीशरीफ : गोपालपुर पुलिस थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में रहनेवाले शिव प्रसाद व ओम नारायण सिंह के बीच अपहरण के एक मामले में विवाद चल रहा है. इसी विवाद में केस उठाने की धमकी देते हुए शिव प्रसाद के घर पर रविवार की देर रात फायरिंग की गयी. फायरिंग में उनकी पत्नी उषा देवी व पुत्र राहुल कुमार गोली लगने से जख्मी हो गये.
पुलिस ने जख्मी मां-बेटे को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती कराया है. पीड़िता की शिकायत पर सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी आरोपित फरार है. पुलिस छापेमारी की बात कह रही है. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि अपरहण के मामले में पड़ोसी ओम नारायण सिंह का पुत्र जेल में बंद है.
ओम प्रकाश अक्सर केस उठाने के लिए दवाब बनाता था. इसी बात से नाराज होकर रविवार की देर रात समर्थकों के साथ घर पर आया और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. दरवाजा जब नहीं खोला गया, तो उन लोगों ने दरवाजे के बाहर से फायरिंग की. इस घटना में पत्नी व पुत्र जख्मी हो गये.
पुलिस ने कहा, प्रेम-प्रसंग का मामला
पुलिस का कहना है कि लड़की अपने ननिहाल में रह रही थी और मंजीत के साथ अपनी मरजी से भागी थी. दोनों में पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस मामले में मंजीत अभी जहानाबाद जेल में बंद है. बाद में पिता ने अपनी पुत्री का ब्याह रचा दिया. इधर मंजीत और उसके परिजन लगातार अपहरण के मामले में सुलह करने का दवाब उस पर दे रहे थे.
जहानाबाद जेल में बंद मंजीत ने अपने ऊपर लगे लड़की के अपहरण के मामले में सुलह न होता देख युवती की मां और उसके भाई को जान से मारने की साजिश रच डाली. रविवार की देर रात अपराधियों ने गोपालपुर थाना के कर्णपूरा, संपतचक स्थित युवती के घर का दरवाजा खटखटाया.
दरवाजा नहीं खुलने पर अपराधी दरवाजे से सटा कर दनादन गोलियां बरसाने लगे. गोली दरवाजे को छेदते हुए भीतर खड़ी युवती की मां और उसके भाई को जा लगी. पुलिस के मुताबिक गोली महिला के जांघ और उसके बेटे के कमर के निचे लगी है. दोनों का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement