27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री का बयान बचकाना : अनवर

पटना. जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में जदयू के उपनेता सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा है कि भाजपा के रक्षा राज्य मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ का बयान बचकाना है. जिसमें उन्होंने दाउद इब्राहिम को पाकिस्तान के अंदर घुस कर पकड़ने या मार गिराने की बात कही है. इस तरह की बातें मीडिया के […]

पटना. जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में जदयू के उपनेता सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा है कि भाजपा के रक्षा राज्य मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ का बयान बचकाना है. जिसमें उन्होंने दाउद इब्राहिम को पाकिस्तान के अंदर घुस कर पकड़ने या मार गिराने की बात कही है.
इस तरह की बातें मीडिया के द्वारा प्रसारित करने से उस आतंकवादी को पकड़ा या मारा नहीं जा सकता है. इसके उल्टा इससे देश का नुकसान होगा. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद सीमा पर रोज हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं. पाकिस्तान सीमा स्थित हमारे गांवों को भी अपार जन-धन की क्षति उठानी पड़ रही है. कई गांवों को खाली तक करवाना पड़ा है. पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों को रोकने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल है. उसके बाद से मोदी सरकार के मंत्री बड़बोलापन दिखा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें