Advertisement
भाजपा के लिए कब्र खोदने की शुरुआत होगा चुनाव : वशिष्ठ
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह की टिप्पणी स्वाभाविक है. जब उनकी पार्टी के सर्वोच्च नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी पर अभद्र टिप्पणी कर सकते हैं तो उनके दल के मंत्री के […]
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह की टिप्पणी स्वाभाविक है. जब उनकी पार्टी के सर्वोच्च नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी पर अभद्र टिप्पणी कर सकते हैं तो उनके दल के मंत्री के क्या अपेक्षा की जा सकती है.
गिरिराज सिंह कब्र शब्द का प्रयोग कर रहे हैं. सच्चाई उनकी जुबान पर आ गयी है. बिहार विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए कब्र खोदने की शुरुआत होगी. देश भर में भाजपा का कब्र खोदने की शुरुआत बिहार चुनाव से हो जायेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ख्याली पुलाव पकाना चाहती है तो पकाये. जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन के सीटों का तालमेल हुआ, अभी किस सीट पर कौन दल उम्मीदवार उतारेगा यह फाइनल नहीं हुआ है.
फिर भी भाजपा इस पर टिप्पणी कर रही है. वे अपने यहां तो कोई नेता चुन नहीं सकते हैं और बात कर रहे हैं. वे ऐसी बाते कर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement