पटना : जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष और विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद एमजे अकबर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह गोधरा की हैवानियत भूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अकबर जिस सुशासन की बात कर रहे वह नीतीश कुमार की देन है. जिस विकास की बात कर रहे है उसकी सूरत भी नीतीश कुमार ने तय की.
वह जिस विशेष पैकेज की बात कर रहे हैं वह और कुछ नही नीतीश कुमार ने जिस विजन 2025 की बात की उस के जवाब में विशेश पैकेज ले कर प्रधानमंत्री आये हैं. लेकिन, इस विषेष पैकेज में सब पुराना है, नया क्या है? उन्होंने कहा कि अकबर बतायें कि पैकेज की राशि कब मिलेगी.