Advertisement
डॉक्टर मिले नदारद मरीजों ने खोली पोल
पटना : स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाया गया धावा दल ने रविवार की दोपहर पीएमसीएच का निरीक्षण किया. इस दौरान भरती मरीजों से बात की. मरीजों से मालूम हुआ कि अधिकांश डॉक्टर आज राउंड लेने नहीं पहुंचे हैं. जब मरीजों से टीम ने पूछा कि शनिवार शाम डॉक्टर राउंड लेने आये थे, तो परिजनों […]
पटना : स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाया गया धावा दल ने रविवार की दोपहर पीएमसीएच का निरीक्षण किया. इस दौरान भरती मरीजों से बात की. मरीजों से मालूम हुआ कि अधिकांश डॉक्टर आज राउंड लेने नहीं पहुंचे हैं. जब मरीजों से टीम ने पूछा कि शनिवार शाम डॉक्टर राउंड लेने आये थे, तो परिजनों ने दो टूक कहा कि डॉक्टर शाम में राउंड लेने नहीं आते हैं. इसके बाद धावा दल वार्ड में भी जायजा लेने गया. मरीज के परिजन डॉक्टर को खोज रहे थे और डॉक्टर नदारद थे. आर्थों विभाग में कई यूनिट ऐसे मिले, जहां डॉक्टर पिछले तीन दिनों से नहीं गये हैं और बहुत से मरीज, तो अभी तक डॉक्टर को देखे तक नहीं हैं. वैसे मरीजों का इलाज पीजी डॉक्टर करते हैं.
ओटी व दवा काउंटर का भी निरीक्षण
धावा दल ने इमरजेंसी में मिलनेवाली दवाओं का ब्योरा लिया. वहीं ओटी का निरीक्षण किया. वार्ड में मौजूद चिकित्सक कक्ष व डयूटी पर तैनात नर्सों के कक्ष में भी दल के लोग जांच में गये, ताकि यह पता चल सके कि ड्यूटी पर कौन है और कौन नहीं. जब धावा दल परिसर में घूम रहे थे तो उस वक्त कई बातों को वह अपने फाइल में नोट कर ले गये हैं.
जांच की हमें जानकारी नहीं
स्वास्थ्य विभाग के धावा दल के निरीक्षण करने की जानकारी मेरे पास नहीं है. लेकिन, डॉक्टर इवनिंग राउंड नहीं लेते हैं, इसकी शिकयत हमें भी मिलती रहती है. अगर रविवार को टीम जांच में पहुंची है, तो उसके अनुसार विभाग जैसे निर्देश देगा, उसका पालन किया जायेगा.
डॉ एसएन सिन्हा, पीएमसीएच, प्राचार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement