35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक: ससुरालवाले मोटरसाइकिल व रुपयों के लिए करते थे प्रताड़ित, विवाहिता को जहर पिला कर मारा

मसौढ़ी : बाइक और कुछ रुपयों के लिए दहेजलोभी ससुरालवालों ने विवाहिता 28 वर्षीया खुशबू कुमारी को जबरन जहर पिला कर मौत की नींद सुला दिया. घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के नीमा वैसा गांव में बीते गुरुवार की है. इस मामले में मृतका के पिता मसौढ़ी सतीस्थान निवासी महेंद्र सिंह के बयान पर नीमा वैसा […]

मसौढ़ी : बाइक और कुछ रुपयों के लिए दहेजलोभी ससुरालवालों ने विवाहिता 28 वर्षीया खुशबू कुमारी को जबरन जहर पिला कर मौत की नींद सुला दिया. घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के नीमा वैसा गांव में बीते गुरुवार की है. इस मामले में मृतका के पिता मसौढ़ी सतीस्थान निवासी महेंद्र सिंह के बयान पर नीमा वैसा गांव निवासी खुशबू के पति बबलू सिंह, ससुर दिनेश सिंह, सास , ननद गुड़िया, रेखा व पूजा समेत ननदोसी के खिलाफ बयान कंकड़बाग थाने में दर्ज करायी है.

पिता ने बताया कि खुशबू की शादी आठ साल पूर्व नीमा वैसा के बबलू सिंह के साथ हुई थी.खुशबू को दो पुत्र और एक पुत्री है. इनमें एक पुत्र विकंलाग है. शादी के बाद से ही उसके ससुरालवाले बाइक, सोने की चेन, और कुछ रुपयों के लिए प्रताड़ित करने लगे.बीते गुरुवार को पति बबलू सिंह और उसके परिवारवालों ने मिल कर खुशबू को जबरन जहर पिला दिया. इस बीच खुशबू के चिल्लाने पर जब गांववाले जुटे, तो उसे आनन- फानन में पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हैं. इस संबंध में पुनपुन थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया है कि इस मामले में खुशबू के पिता का फर्द बयान कंकड़बाग पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. कंकड़बाग पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. फर्द बयान की कॉपी पुनपुन थाने में फिलहाल नहीं आयी है.

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत : मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेगमचक गांव में रविवार की सुबह 70 वर्षीया महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी . पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . हालांकि, इस मामले में एक नया मोड़ उस वक्त आ गया जब मृतका देवंती देवी की पुत्री सरोज देवी ने अपने ही भाई वीरेंदर सिंह व भाभी बबली पर मां को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया . इस संबंध में सरोज देवी के बयान पर पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है . प्रभारी थानाअध्यक्ष दिलीप चौहान ने बताया कि मृतका की पुत्री ने अपने ही भाई और भौजाई पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, पुलिस छानबीन में ये बात सामने आयी है कि घटना के वक्त उसका भाई वीरेंद्र घर में नहीं था. वहीं, उसकी भाभी भी उस वक्त घर में मौजूद नहीं थी . वृद्धा की मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें