पटना: बहादुरपुर बलास्ट के एक आरोपी को रांची के गुरूनानक अस्पताल से हिरासत में लिया गया है. यह ब्लास्ट 30 मार्च को हुआ था. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी सोनू नालंदा के अमेरा का रहने वाला है.
पटना और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद सोनू की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी के पीएलएफआई से संबंध होने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस इस मामले में अब आरोपी से पूछताछ करेगी और सच सामने लाने की कोशिश करेगी.