Advertisement
लफंगों ने महिला से की छेड़खानी
लफंगों के चंगुल से भाग महिला ने बचायी अपनी अस्मत कपड़े बेचने ग्यासपुर जा रही थी मनेर : थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में कपड़ा बेचनी जा रही महिला के साथ शनिवार की सुबह करीब आधा दर्जन लफंगों ने माधोपुर, ग्यासपुर चौरास्ता के निकट छेड़खानी की. महिला ने किसी तरह लफंगों के चंगुल से भाग […]
लफंगों के चंगुल से भाग महिला ने बचायी अपनी अस्मत
कपड़े बेचने ग्यासपुर जा रही थी
मनेर : थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में कपड़ा बेचनी जा रही महिला के साथ शनिवार की सुबह करीब आधा दर्जन लफंगों ने माधोपुर, ग्यासपुर चौरास्ता के निकट छेड़खानी की. महिला ने किसी तरह लफंगों के चंगुल से भाग कर अपनी अस्मत बचायी.
जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह शनिवार को भी ग्यासपुर गांव फेरी कर कपड़ा बेचने जा रही महिला को अकेला पाकर व रास्ता सुनसान होने का फायदा उठाते हुए करीब आधा दर्जन लफंगों ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी.
महिला लफंगों के इस हरकत को देख कर हल्ला करने लगी, लेकिन सुनसान सड़क होने के कारण उसकी आवाज सुननेवाला कोई नहीं था. किसी तरह महिला लफंगों के चुगंल से निकल अपनी अस्मत को बचाते हुए ग्यासपुर गांव पहुंची. इसके बाद घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी. तुरंत गांव के दर्जनों लोगों ने उन लफंगों का पीछा किया, लेकिन मौके की नाजाकत को देख कर सभी फरार हो गये. वहीं , लोकलाज के डर से पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी.
इधर, दो दिनों पहले चौरास्ता पर ही गांव के ही शिक्षक विनोद कुमार के भाई से कुछ लोगों ने मोबाइल व नकद दो हजार रुपये छीन लिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement