Advertisement
…सर पीएचसी में नहीं मिलती दवा
जनता दरबार में आयीं 92 शिकायतें पटना. सर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर जो दवा लिखते हैं वो मिलती ही नहीं है़ ऐसे में हमें काफी परेशानी होती है़ दवा के अभाव में तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है़ हम क्या करें? डीएम के जनता दरबार में फतुहा के सुपनचक गांव से आये मकसूदन सिंह […]
जनता दरबार में आयीं 92 शिकायतें
पटना. सर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर जो दवा लिखते हैं वो मिलती ही नहीं है़ ऐसे में हमें काफी परेशानी होती है़ दवा के अभाव में तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है़ हम क्या करें? डीएम के जनता दरबार में फतुहा के सुपनचक गांव से आये मकसूदन सिंह ने कुछ इसी तरह डीएम संजय कुमार अग्रवाल से फरियाद की़
डीएम ने शिकायत के बाद फतुहा के स्वास्थ्य प्रबंधक को फोन किया और उनसे व्यक्तिगत रूप से जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ फतुहा के ही दो आंगनबाड़ी केंद्रों को एक ही सेविका के अधीन कर देने के बिंदु पर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है़ कुल 92 फरियादियों ने अपना आवेदन डीएम को सौंपा़ अस्पतालों में दवा उपलब्ध नहीं है और डाॅक्टर जो जवाब दे रहे हैं वह लोगों के साथ अधिकारियों को भी परेशान कर रही है़
सिविल सर्जन ऑफिस के डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक वे इसी प्रकार का जवाब देते हैं. डीएम ने इनकी रिपोर्ट को गंभीरता से लिया है और डॉक्टर से स्पष्टीकरण की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement