Advertisement
पूर्व सीएम को मिलनेवाली सुविधाओं पर होगा विचार : शाहनवाज
पटना. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा सत्ता में आयी तो पूर्व मुख्यमंत्री को मिलनेवाली सुविधाओं पर विचार किया जायेगा. बिना एमएलए या एमपी बने, इतनी सुविधा और ऊपर से आम, अमरूद, कटहल का पेड़ कहां तक उचित है. किसी राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री को इतनी सुविधाएं नहीं मिलती हैं. भाजपा […]
पटना. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा सत्ता में आयी तो पूर्व मुख्यमंत्री को मिलनेवाली सुविधाओं पर विचार किया जायेगा. बिना एमएलए या एमपी बने, इतनी सुविधा और ऊपर से आम, अमरूद, कटहल का पेड़ कहां तक उचित है. किसी राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री को इतनी सुविधाएं नहीं मिलती हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा कि इस सुनामी में राजद और जदयू का नामोनिशान खत्म हो जायेगा. विपक्ष के दर्जे लायक भी ये दोनों पार्टियां नहीं रह जायेंगी.
मुलायम सिंह यादव को मालूम हो गया है कि बिहार में महागंठबंधन की हार तय है, इसलिए वे गंठबंधन से बाहर होने का निर्णय लिया है. जदयू के विजन डॉक्यूममेंट को चुनावी घोषणापत्र बताते हुए कहा कि महागंठबंधन डूबता हुआ जहाज है. सपा प्रमुख का स्वाभिमान अब जगा है. उन्हें आभास हो गया है कि राजद, जदयू और कांग्रेस की नैया डूबने ही वाली है. सपा को मालूम पड़ गया हैकि बिहार के चुनाव का असर यूपी के चुनाव पर पड़ेगा
इसलिए इस हार का जोखिम लेना वे नहीं चाहते हैं. लालू प्रसाद के भी लोगों ने पार्टी छोड़ना शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार के विजन डॉक्यूमेंट को चुनवी घोषणापत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया इसे विजन डॉक्यूमेंट समझने की भ्रम से बचे. नीतीश कुमार को अब बिहार का युवा याद आने लगा है.
नरेंद्र मोदी के पिता पर न करें राजनीति
नरेंद्र मोदी के पिताजी के स्वतंत्रता सेनानी नहीं होने पर नीतीश कुमार के बयान पर एतराज व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसी के पिताजी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. पूरा देश जानता है नरेंद्र मोदी के पिताजी गरीब थे, चाय बेचते थे. हमलोगों की देशभक्ति पर अंगुली न उठाएं. नरेंद्र मोदी से लड़ें, उनके मां-बाप से नहीं.
रघुवंश बाबू ईमानदार नेता
हुसैन ने कहा कि राजद नेता रघुवंश बाबू एक ईमानदार नेता हैं. राजद की विश्वसनीयता हो या न हो, पर उनकी तो विश्वसनीयता है. वे जब एक मंच पर लालू और नीतीश को देखते हैं, तो उनका व्यवहार उन्हें याद आ जाता है.
पत्रकार सम्मेलन में विधायक नितीन नवीन, एमएलसी संजय मयूख, सच्चिदानंद राय, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, पूर्व विधयक विजय सिंह यादव , मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन और अशोक भट्ट, डा योगेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement