Advertisement
माह अंत तक तैयार होगा जिम
पटना : गांधी मैदान की बेहतरी के सभी बुनियादी काम इस महीने के अंत तक खत्म हो जाएंगे़ यह भरोसा प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने मैदान के सुदृढ़ीकरण के लिए किए जानेवाले कार्यों का निरीक्षण करने के बाद जताया है. उन्होंने सभी कार्यों को लेकर अगस्त में जो समीक्षा बैठक की थी़, उसमें कितना काम […]
पटना : गांधी मैदान की बेहतरी के सभी बुनियादी काम इस महीने के अंत तक खत्म हो जाएंगे़ यह भरोसा प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने मैदान के सुदृढ़ीकरण के लिए किए जानेवाले कार्यों का निरीक्षण करने के बाद जताया है.
उन्होंने सभी कार्यों को लेकर अगस्त में जो समीक्षा बैठक की थी़, उसमें कितना काम हुआ है इसे लेकर बुधवार को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को 30 सितंबर तक कार्यों को खत्म करने का निर्देश दिया़
उन्होंने आठ गेटों के निर्माण कार्य, कंट्रोल रूम के निर्माण कार्य, दो गार्डेन जिम व उसमें लगनेवाले 15 जिम इक्यूपमेंट्स और सिटिंग अरेंजमेंट के बारे में जानकारी ली. जिम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने पांच फुट की बैरेकेटिंग में दो फूट ईंट द्वारा और तीन फुट लोहे से बैरिकेट करने को कहा़ इसके साथ ही दो स्थानों पर लगनेवाले आरओ प्यूरिफायर वाटर कूलर लगाने की जगह का निरीक्षण करते हुए अन्य चार स्थानों पर ड्रिंकिंग वाटर लगाने के लिए जगह भी देखी़
श्री किशोर ने बताया कि अगले चरण में गांधी मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे़ सीसीटीवी बेल्ट्रॉन द्वारा लगाया जायेगा़
उन्होंने कहा कि मुख्य उद्देश्य है कि आनेवाले सभी पर्व त्योहार के मौके जैसे दशहरा, छठ इत्यादि के पहले गांधी मैदान की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह से सुदृढ़ कर लिया जाए. इसके अलावा जो प्रतिदिन यहां व्यायाम करते व टहलते हैं, उनकी सुविधाओं के लिए भी जो योजनाएं बनी, उसे पूरा कर दिया जाये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement