Advertisement
अस्पताल में तालाबंदी कर स्वास्थ्य सेवा की ठप
पंडारक : बुधवार को सरकार से वेतन भुगतान सहित विभिन्न सुविधाओं की मांग को लेकर दर्जनों आशा ने पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जम कर हंगामा किया और स्वास्थ्य सेवा को ठप करते हुए अस्पताल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बाधित […]
पंडारक : बुधवार को सरकार से वेतन भुगतान सहित विभिन्न सुविधाओं की मांग को लेकर दर्जनों आशा ने पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जम कर हंगामा किया और स्वास्थ्य सेवा को ठप करते हुए अस्पताल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बाधित रही. इस कारण कई रोगियों को बिना दिखायें बैरंग घर लौटना पड़ा.
सूचना मिलते ही सीओ राम अगार ठाकुर, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिन्हा के समझाने-बुझाने के बाद आशा ने अस्पताल के मेन गेट का ताला खोल दिया. प्रदर्शन कर रही आशा ने बताया कि वर्तमान सरकार के आश्वासन के बाद भी अब तक किसी भी प्रकार का मानदेय नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement