पटना : विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि महागंठबंधन की स्वाभिमान रैली से निराश जनता में प्रधानमंत्री की भागलपुर परिवर्तन रैली ने बिहार के सामाजिक और आर्थिक विकास की नई उम्मीद को जगाया है.
स्वाभिमान रैली में जातिवाद का उन्माद उत्पन्न कर वोट पाने की कोशिश की गयी. मुख्यमंत्री के अंहकार के रक्षा में उतरे राजद-जदयू-कांग्रेस के नेताओं द्वारा बिहार के विकास का कोई रूप रेखा प्रस्तुत नहीं किए जाने से लोग निराश हुए. विशेष आर्थिक पैकेज ने जनता में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा आदि के क्षेत्र में निकट भविष्य में उपलब्ध होने की उम्मीद जगा दी है.