Advertisement
ऑडिटर गये ससुराल, चोरों ने उड़ा लिये गहने
तीन लाख के गहने व 60 हजार कैश लगे हाथ पटना : चोरों ने असिस्टेंट ऑडिटर मुख्य गेट का ताला व खिड़की का ग्रिल तोड़कर तीन लाख के गहने व 60 हजार कैश की चोरी कर ली. शिवपुरी के रोड नंबर एक के रहनेवाले संजय कुमार सिन्हा एजी ऑफिस में असिस्टेंट ऑडिटर और गया के […]
तीन लाख के गहने व 60 हजार कैश लगे हाथ
पटना : चोरों ने असिस्टेंट ऑडिटर मुख्य गेट का ताला व खिड़की का ग्रिल तोड़कर तीन लाख के गहने व 60 हजार कैश की चोरी कर ली. शिवपुरी के रोड नंबर एक के रहनेवाले संजय कुमार सिन्हा एजी ऑफिस में असिस्टेंट ऑडिटर और गया के मूल निवासी हैं. रविवार की शाम वह अपने परिवार के साथ जगदेव पथ ससुराल चले गये थे. सोमवार की सुबह जब घर आये तो देखा कि मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. चोरों ने उनके यहां से गहने व कैश के अलावा उनके ऑफिस का लैपटॉप भी उड़ा लिया.
इस संबंध में संजय सिन्हा के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं घटना स्थल का पुलिस ने मुआयना किया. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इधर लखनऊ गये पत्रकार, घर में घुसे चोर
पत्रकार दयाशंकर राय लखनऊ के रहनेवाले हैं. वह पटेल नगर के रोड नंबर छह में अनिल कुमार सिंह के मकान नंबर 54 में किरायेदार हैं. शुक्रवार को वह लखनऊ गये हुए थे. यहां मकान पर कोई नहीं था.
शनिवार की रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी की. इस दौरान घर में रखी उनकी अटैची का लॉक तोड़ दिया. चोरों ने अटैची में रखे आठ हजार रुपये नगदी उड़ा दिया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
रेलवे कर्मचारी के घर में भी चोरी: पटेल नगर रोड के रोड नंबर छह में रहनेवाले रेलवे कर्मी योगेंद्र कुमार के घर में भी चोरों ने धावा बोला. चोरों ने टीवी, ढाई हजार नगद व गहने गायब कर दिये.
पटना सिटी में दो लाख की चोरी : बाइपास थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी मनीष कुमार के घर का ताला तोड़ चोरों ने दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी की. वहीं मालसलामी थाना क्षेत्र के भैसानी टोला निवासी उषा देवी के मकान से 12 हजार नगद व मोबाइल की चोरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement