Advertisement
अधिकारियों की उपेक्षा से गोदाम बदहाल
दानापुर : राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों की उपेक्षा से बाजार समिति के गोदाम जर्जर व टूटे शेड में रखे गये पीडीएस व मध्याह्न भोजन का अनाज बारिश में भींग रहा है़ साथ ही अनाज जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ है़ गोदाम तक जाने के लिए पहुंच पथ भी गड्डे में तब्दील हो गया है़ […]
दानापुर : राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों की उपेक्षा से बाजार समिति के गोदाम जर्जर व टूटे शेड में रखे गये पीडीएस व मध्याह्न भोजन का अनाज बारिश में भींग रहा है़
साथ ही अनाज जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ है़ गोदाम तक जाने के लिए पहुंच पथ भी गड्डे में तब्दील हो गया है़ बारिश में सड़क में कीचड़ हो जाने से अनाज लादे ट्रक व ट्रैक्ट्रर फंस जाते है़ साथ ही गोदाम प्रबंधक की उपेक्षा नीति के कारण गरीबों का अनाज जमीन पर बिखरा है़ आज तक नगर पर्षद प्रशासन व संबंधित विभाग द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है़
इससे वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी होती है़ सहायक गोदाम प्रबंधक मोती लाल सिंह ने बताया कि बाजार समिति के गोदाम जर्जर हो चूका है़ दीवार में दरार पड़ गया है और शेड भी टूट गये है़ इससे बारिश में गोदाम में रखे अनाज भींगते है़
उन्होंने बताया कि कई बार विभाग के जिला प्रबंधक व एसडीओ , बीडीओ समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों से जर्जर गोदाम व टूटे शेड की मरम्मत करने के लिए शिकायत किया गया है़ इसके बाद भी आज तक कोई उचित पहल नही किया गया है़ एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि गोदाम की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement