Advertisement
स्मृति ने पटना में प्रशिक्षण का किया शुभारंभ, कहा पांच साल में चार लाख हेल्थ वर्कर होंगे ट्रेंड
पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बिहार में हर साल 80 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पांच साल में यहां के चार लाख स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की योजना है. वह सोमवार को रवींद्र भवन में अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक वर्षीय प्रशिक्षण पाठयक्रम का […]
पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बिहार में हर साल 80 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पांच साल में यहां के चार लाख स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की योजना है. वह सोमवार को रवींद्र भवन में अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक वर्षीय प्रशिक्षण पाठयक्रम का शुभारंभ करने के बाद समारोह को संबोधित कर रही थीं.
समारोह में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान और राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा. 10वीं पास कम्युनिटी हेल्थ वर्कर को प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इससे काफी लाभ पहुंचेगा. उन्होंने एनओआइएस से बच्चों में कौशल विकास के लिए विशेष कार्यक्रम बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि बच्चों में कौशल विकास होने से परिवार और समाज दोनों को लाभ होगा.
उन्होंने एनओआइएस के विशेष बच्चों को गणतंत्र दिवस का परेड देखने का आमंत्रण दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कौशल विकास समय की मांग है.
कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से एनओआइएस में इसे लागू किया जायेगा. इस मौके पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष चंद्रभूषण शर्मा ने विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि हमलोग अब योग की भी शिक्षा देंगे. इस अवसर पर सांसद राम कुमार शर्मा, विधान पार्षद डॉ सुरज नंदन कुशवाहा, संजय मयूख सहित केंद्रीय विवि के कुलपति, शिक्षा विभाग के सचिव ओबेराय सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
आइआइएम बोधगया में क्लास शुरू
बोधगया. आइआइएम, बोधगया में सोमवार से क्लास शुरू हो गया. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य के शिक्षा मंत्री पीके शाही ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया.
पहले दिन यहां दो क्लास चले. केंद्रीय मंत्री ईरानी ने आइआइएम के छात्रों के साथ उनके क्लास रूम में तसवीर भी खिंचवायी. इससे पहले उन्होंने उद्घाटन समारोह को संबोधित किया और कहा कि उन्नत भारत अभियान के तहत आइआइएम,बोधगया द्वारा आसपास के एक गांव को गोद लिया जाये और उस गांव के लोगों को प्रबंधन के बेहतर नुस्खे बताये जाएं. इससे आसपास के क्षेत्र में भी आइआइएम के खुलने से लाभ होगा.
समाज के हित में काम करें शिक्षक : 08
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement