Advertisement
रैली से लौटनेवालों का हाल-चाल लेता रहा जदयू
पटना : बिहार स्वाभिमान रैली की सफलता के लिए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने तमाम बिहारवासियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस रैली को आपलोगों ने अभूतपूर्व ही नहीं बनाया है, बल्कि यह एक ऐतिहासिक रैली हो गयी. वहीं रैली में शामिल होकर लौटने वाले लोगों से सही सलामत पहुंचने […]
पटना : बिहार स्वाभिमान रैली की सफलता के लिए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने तमाम बिहारवासियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस रैली को आपलोगों ने अभूतपूर्व ही नहीं बनाया है, बल्कि यह एक ऐतिहासिक रैली हो गयी. वहीं रैली में शामिल होकर लौटने वाले लोगों से सही सलामत पहुंचने का हाल-चाल जदयू लेता रहा.
शेखपुरा और दरंभगा के पास रैली से लौटने वाली दो गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दोनों जगहों पर एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद जदयू कार्यालय से भी पार्टी के पदाधिकारी ने फोन करके लोगों से उनके सही सलामत पहुंचने की खबर लेने लगे.
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि रैली की अभूतपूर्व सफलता से एनडीए के नेता घबरा गये हैं. इधर, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचन्द्र राम, प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा, मुख्य प्रवक्ता रणविजय साहू, इकबाल अहमद, विपुल यादव, अमिताभ ऋतुराज, पप्पु यादव आदि नेताओं ने कहा कि स्वाभिमान महारैली की अभूतपूर्व सफलता के लिये बिहार की जनता को बधाई दी है. राजद नेताओं ने कहा कि रैली की सफलता से एनडीए स्तब्ध, आवाक,हताश व निराश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement