27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाभिमान रैली : जरूरी हो, तभी घर से निकलें

स्वाभिमान रैली : शहर रहेगा अस्त-व्यस्त पटना : अगर आपको जरूरत न हो, तो रविवार को शहर में न निकलें. स्वाभिमान रैली के कारण कई जगहों पर वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था की गयी है. इसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश […]

स्वाभिमान रैली : शहर रहेगा अस्त-व्यस्त
पटना : अगर आपको जरूरत न हो, तो रविवार को शहर में न निकलें. स्वाभिमान रैली के कारण कई जगहों पर वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था की गयी है. इसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. उन वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहनों को पार्क करनी होगी. इसके बाद पैदल ही गांधी मैदान जाना होगा. आम लोग अगर अपने वाहन से निकलेंगे, तो उन्हें भी परेशानी हो सकती है. रविवार को शहर के मुख्य मार्गों से वाहन का परिचालन नहीं होगा. रैली खत्म होने के बाद फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चप्पे-चप्पे पर निगरानी
पटना : गांधी मैदान में रविवार को होनेवाली स्वाभिमान रैली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है, ताकि रैली में शामिल होनेवाले लोगों और शहरवासिसयों को कोई परेशानी नहीं हो. जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सिर्फ मैदान के आसपास ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है.
डीएम और एसएसपी ने अपने संयुक्त आदेश में तैनात किये पदाधिकारियों को हुंकार रैली में सीरियल बलास्ट, रावण वध कार्यक्रम में भगदड़ और राजधानी के दो इलाकों में बड़ी मात्रा में मिले विस्फोटक का जिक्र करते हुए कहा कि विशेष शाखा (सुरक्षा) के
पुलिस अधीक्षक का भी दिशा-निर्देश आ चुका है, जिसका अक्षरश: पालन करना है. रैली में आनेवाले लोगों को रास्ते में कोई व्यावधान नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में गश्ती दल का गठन किया गया है.
12 नियंत्रण कक्ष
जिला नियंत्रण कक्ष व पुलिस नियंत्रण कक्ष के अलावा राजधानी क्षेत्र में दस स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. इन सभी नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिसमें छोटे-बड़े वाहनों की व्यवस्था, एंबुलेंस, वायरलेस सेट व वायरलेस ऑपरेटर की तैनाती की गयी है. इसके माध्यम से सभी नियंत्रण कक्ष एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे.
24 सीसीटीवी कैमरे
स्वाभिमान रैली की सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान से लेकर पूरे शहर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. 24 घंटे निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है, जो लगातार नजर रख रहे हैं. गांधी मैदान के अंदर पांच सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे थे और रैली के कारण 20 और कैमरे लगाये गये हैं. वहीं रैली में उमड़नेवाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए छह हजार पुलिस बल को तैनात किया गया है. पटना जंकशन पर 400 जवानों को लगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें