Advertisement
जमे पानी पर उबले लोग
पटना : रोज-रोज के जलजमाव से परेशान बाइपास से सटे दक्षिण जगनपुरा के निवासी शुक्रवार को सड़क पर उतर गये. आक्रोशित लोगों ने सुबह नौ बजे ही बाइपास जाम कर दिया. एनएच के जाम होते ही पूरा बाइपास थम गया. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और उनकी समस्या को […]
पटना : रोज-रोज के जलजमाव से परेशान बाइपास से सटे दक्षिण जगनपुरा के निवासी शुक्रवार को सड़क पर उतर गये. आक्रोशित लोगों ने सुबह नौ बजे ही बाइपास जाम कर दिया. एनएच के जाम होते ही पूरा बाइपास थम गया. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और उनकी समस्या को सुना. दक्षिणी जगनपुरा के लोगों ने कहा कि लगातार जलजमाव से लोगों का जीना दूभर हो गया है.
उत्तरी इलाके का पानी पुलिया के सहारे दक्षिणी हिस्से में आ रहा है. इस कारण बच्चों को स्कूल पहुंचाने से लेकर रोजमर्रा के काम में परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा िक हम सब क्या नगर निगम को इसी कारण टैक्स भरते हैं ? सभी लोगों ने नगर निगम और प्रशासन का खूब विराेध किया. उनकी मांग थी कि पुलिया को तत्काल बंद कर दिया जाये. ऐसा करने से समस्या समाप्त हो जायेगी. बाद में एसडीओ के आश्वासन पर लोगों ने जाम से हटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement