36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक व पुलिस का किया घेराव

मनेर : शराबियों द्वारा छेड़खानी व अश्लील फब्तियां करने से तंग होकर नगर पंचायत क्षेत्र के महिनावां बिंद टोली मुहल्ले की सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आयीं. इनका साथ नौजवान व बच्चों ने भी दिया. सभी ने अवैध शराब के खिलाफ गुरुवार को मोरचा खोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक व पुलिस […]

मनेर : शराबियों द्वारा छेड़खानी व अश्लील फब्तियां करने से तंग होकर नगर पंचायत क्षेत्र के महिनावां बिंद टोली मुहल्ले की सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आयीं. इनका साथ नौजवान व बच्चों ने भी दिया. सभी ने अवैध शराब के खिलाफ गुरुवार को मोरचा खोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक व पुलिस का घेराव भी किया.
हाथों में तख्ती व पोस्टर लेकर प्रदर्शनकारियों ने महिनावां सहित दर्जनों मुहल्लों में घूम-घूम कर अवैध शराब विक्रेताओं को शराब दुकानें बंद करने की सख्त हिदायत दी. प्रदर्शकारी शराबबंदी की मांग को लेकर सरकार व स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते रहे. कुछ समाजसेवियों द्वारा समझाने -बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर हटे. इस कारण सड़क करीब अाधा घंटा तक जाम रही. इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र के आवास पर पहुंचे व उनका घेराव करते हुए शराबबंदी कराने की मांग की. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अविलंब मुहल्ले में शराबबंदी करायी जायेगी. इसके बाद ग्रामीण मनेर थाना पहुंचे और पुलिस का घेराव किया. लोग महिनावां बिंद टोला व आसपास के मुहल्लों में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की मांग करते हुए पुलिस से विक्रेताओं पर कार्रवाई भी की मांग की.
सड़क पर महिलाओं का चलना हो गया दुश्वार
बबीता देवी, फूलवंती देवी , मनोज आदि ने आरोप लगाया कि मनेर पुलिस की मिलीभगतके कारण मनेर में सैकड़ों अवैध शराब की दुकानें चल रही हैं. इसके कारण रास्ते से गुजरना महिलाओं के लिए परेशानी बन गयी है. शराबी महिलाओं व लड़कियों को देख कर अश्लील फब्तियां कसते व छेड़छाड़ करते हैं. इसकी शिकायत हमलोगों ने कई बार मनेर पुलिस से की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मौके पर अभय कुमार, बिमला देवी, सोनू कुमार, पार्वती देवी, अजय प्रसाद, जुगनू कुमार, सीमा देवी व शर्मिला देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
मालूम हो कि गत दिनों बिहटा पैनाल बधार में मौला गांव की रहनेवाली छात्र के साथ चार शराबियों ने सामूहिक दुर्ष्कम के बाद उसे नहर में डूबा कर मारने का प्रयास भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें