Advertisement
और कितने मामलों की उड़ा रहे धज्जियां
एलएलएमयू के वीसी पर हाइकोर्ट की टिप्पणी पटना. पटना हाइकोर्ट ने ललित नारायण मिथिला विवि के वीसी डाॅ साकेत कुशवाहा को एक बार फिर फटकार लगायी है. बुधवार को विवि के शिक्षक नारायण झा की अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वीसी को अपने पद की गरिमा का […]
एलएलएमयू के वीसी पर हाइकोर्ट की टिप्पणी
पटना. पटना हाइकोर्ट ने ललित नारायण मिथिला विवि के वीसी डाॅ साकेत कुशवाहा को एक बार फिर फटकार लगायी है. बुधवार को विवि के शिक्षक नारायण झा की अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वीसी को अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं है.
पता नहीं वह और भी कितने मामलों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कोर्ट ने उनके कार्यकाल में अब तक लिये गये सभी नीतिगत फैसलों की समीक्षा का आदेश दिया. कोर्ट ने वीसी के खिलाफ कितनी अवमानना याचिकाएं चल ही हैं, विवि प्रशासन को बताने को कहा. न्यायाधीश ने कहा कि हमने संविधान की रक्षा करने की शपथ ली है. वीसी ने कोर्ट के आदेश को अनुपालन नहीं करने का फैसला कर रखा है, इसलिए हम संविधानिक प्रावधानों की रक्षा करेंगे.
यदि कोई कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा कर काम करेगा, तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा.कोर्ट ने कहा, वीसी बार-बार कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्हें ऐसा करने में मजा आता है. दरअसल, कोर्ट ने इस वर्ष जनवरी में डाॅ नारायण झा के तबादले और उनके बकाये राशि के भुगतान का आदेश दिया था. लेकिन, अब तक विवि प्रशासन ने पैसे का भुगतान नहीं किया है. इस पर कोर्ट ने वीसी के खिलाफ अवमानना वाद का मुकदमा चलाने का आदेश दिया है. अगली सुनवाई नौ सिंतबर को हाेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement