28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली अधिकारी बन ठगे 24 हजार रुपये

लोड जांचने आये थे, एक गिरफ्तार, एक फरार पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना की पुलिस ने महेंद्रू चाईं टोला से बुधवार को एक जालसाज को पकड़ कर जेल भेज दिया. आलमगंज के भद्रघाट के रहनेवाले जालसाज कमलेश कुमार पर आरोप है कि वो बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के नाम पर महेंद्रू के चाईं टोला […]

लोड जांचने आये थे, एक गिरफ्तार, एक फरार
पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना की पुलिस ने महेंद्रू चाईं टोला से बुधवार को एक जालसाज को पकड़ कर जेल भेज दिया. आलमगंज के भद्रघाट के रहनेवाले जालसाज कमलेश कुमार पर आरोप है कि वो बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के नाम पर महेंद्रू के चाईं टोला के रहनेवाले रंजीत कुमार सिंह से 24000 हजार रुपये ठग लिया है.
इंस्पेक्टर शालिग्राम कुमार ने बताया कि मंगलवार को पीड़ित रंजीत कुमार सिंह ने आवेदन दिया था कि दो लोग उनके घर मीटर जांच करने आए थे, जो अपने आपको बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर बता रहे थे. उनलोगों ने मीटर में गड़बड़ी के नाम उनसे 24000 रुपये ठग लिये हैं. बाद में दोनों और पैसे की मांग कर रहे थे.
रंजीत को शक होने पर उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. कमलेश का एक साथी आकाश भागने में सफल रहा है. वो भद्रघाट का रहनेवाला है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. रकम की दूसरी किस्त लेने जब कमलेश व आकाश आते हैं, तो उनलोगों की बातचीत व हावभाव से रंजीत को शक हो जाता है. हालांकि उस वक्त वो 12 हजार रुपये उनलोगों को दे देता है. लेकिन, इसी बीच वो पटना यूनिवर्सिटी स्थित बिजली ऑफिस जाकर उनलोगों के बारे में पता लगाता है, तो भौंचक्का रह जाता है क्योंकि बिजली ऑफिस के लोग उनदोनों के नाम से अनभिज्ञता जाहिर करते हैं. उसे पहली बार अपने ठगे जाने का अहसास होता है. फिर रंजीत बिजली विभाग के सारे बड़े अधिकारियों से मिल कर इसकी शिकायत करता है.
इधर, पुलिस के आलाधिकारियों को भी मामले की जानकारी देता है. इधर, इस बात से अनजान कि उनकी जालसाजी पकड़ी गयी है, कमलेश व आकाश बाकी बची रकम को लेने के लिए फिर रंजीत के यहां पहुंचते हैं. इस बार रंजीत मौके की ताक में था और उनदोनों के पहुंचते ही वो हल्ला मचा देता है, जिससे मुहल्लेवाले जमा हो जाते हैं और उनमें से एक कमलेश पकड़ा जाता है.
फिल्मी स्टाइल में ठगा
13 अगस्त को सुबह दस बजे के आसपास कमलेश व आकाश महेंद्रू स्थित चाईं टोला रंजीत के घर पहुुंचे. दोनों ने अपने आपको बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर बताते हुए उनसे मीटर व बिजली बिल दिखाने का कहा. बिजली बिल देखते ही दोनों भड़क गये हैं और रंजीत से कहते हैं कि तुम्हारे पिताजी तो अब इस दुनिया में नहीं हैं उसके बाद भी तुम उनके नाम पर ही मीटर लगा रखे हो. बिल देखने के बाद वो लोग घर में इधर-उधर देखते हैं और कहते हैं कि तुमने लोड भी काफी कम करा रखा है.
तुम्हें लोड भी बढ़ाना होगा. तुम बिजली चोरी कर रहे हो. तीन लाख बीस हजार रुपये का जुर्माना तुम्हारे ऊपर लगाया जाता है. पैसे दो नहीं, तो पुलिस के पास चलो. तुम्हें पुलिस के पास चलना होगा. इस तरह कर वो दोनों रंजीत को डरा देते हैं और अपने झांसे में ले लेते हैं. रंजीत को डरा देख कर वो लोग मैनेज करने की बात कहते हैं. 35 हजार रुपये पर बात फाइनल होती है. रंजीत उस वक्त पैंतीस हजार रुपये तो नहीं लेकिन 12 हजार रुपये देकर अपनी जान छुुड़ाता है. फिर बाकी की रकम के लिए तीन दिन बाद वो लोग रंजीत के पास आते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें