मतदाता जागरूकता में जुटे सरकार के सभी विभाग
पटना : विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए राज्य सरकार के सभी विभाग मतदाता जागरूकता में जुट गया है. विधानसभा चुनाव तक अब सूधा दूध के पैकेट पर लोगों को मतदान करने के लिए आह्वान किया जायेगा. वहीं बिजली बिल पर भी वोटरों से मतदान करने का अनुरोध किया जायेगा.
मतदाता जगारूकता के लिए निर्वाचन मुख्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिाकारी अजय नायक की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मतदाता जागरूकता के लिए विभागवार जिम्मेवारी तय की गयी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को होर्डिंग, बेवरेज कॉरपोरेशन और बिहार राज्य शैक्षणिक आाधारभूत संरचना लिमिटेड को पोस्टर, रोड कॉरपोरेशन को टीवी विज्ञापन और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को रेडियो विज्ञापन तथा समाज कल्याण विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मतदाता जागरूकता की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. अधिकारी ने बताया कि कॉफेड को दूध के पैकेट के माध्यम से भी लोगों से मतदान करने का अनुरोध किया जायेगा. चुनाव तक एटीएम से पैसा निकालते वक्त मिलने वाली स्लीप पर मतदान करने का अनुरोध किया जायेगा.
अधिकारी ने बताया कि चुनाव तक राज्य में आने वाली ट्रेनों के एसी दो, एसी एक के सभी कोच, पैंअ्री कार, लगेज भावन, सभी स्टेशनों पर मतदान करने संबंधी स्लोगन से जागरूकता लाया जायेगा. नायक ने चुनाव आयोग के निर्देश के आदेश के अनुसार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बैठक में निर्वाचन पदािधकारी आर लक्ष्मणन, एडीजी सुनील कुमार, रेलवे के अधिकारी, एसएसपी सहित विभन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.