Advertisement
ग्रामीणों ने किया हंगामा
सेविका चयन के लिए बुलायी गयी आमसभा चयन प्रक्रिया रद्द मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड की बारावां पंचायत के लहलादपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 108 के लिए मंगलवार को सेविका चयन के लिए आमसभा बुलायी गयी, लेकिन ग्रामीणों के भारी आक्रोश के कारण उसे रद्द कर देना पड़ा. साथ ही आमसभा में मौजूद धनरूआ की […]
सेविका चयन के लिए बुलायी गयी आमसभा चयन प्रक्रिया रद्द
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड की बारावां पंचायत के लहलादपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 108 के लिए मंगलवार को सेविका चयन के लिए आमसभा बुलायी गयी, लेकिन ग्रामीणों के भारी आक्रोश के कारण उसे रद्द कर देना पड़ा. साथ ही आमसभा में मौजूद धनरूआ की सीडीपीओ सुषमा कुमारी समेत कई महिला प्रवेक्षिकाओं को पुलिस अभिरक्षा में वहां से बाहर निकालना पड़ा.
बाद में आक्रोशित ग्रामीणों को गौरीचक पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ दिया. इस संबंध में धनरूआ की सीडीपीओ ने बताया कि सर्वे में बहुल वर्ग के विवाद के कारण आमसभा को स्थगित करना पड़ा. वह अपनी रिपोर्ट जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, एसडीओ को देंगी.
मंगलवार को लहलादपुर मध्य विद्यालय में केंद्र संख्या 108 की सेविका के लिए आमसभा का जिला प्रोगाम पदाधिकारी द्वारा तिथि का निर्धारण किया गया था. इसके लिए धनरूआ की सीडीपीओं को चयन प्रक्रिया की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी.
जैसे ही चयन प्रक्रिया के लिए आमसभा बुलायी गयी ग्रामीणों ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार (जदयू नेता) रोहित पासवान आदि का कहना था कि लहलादपुर वार्ड संख्य दो पर आंगनबाड़ी सेविका चयन के लिए पुनपुन की पूर्व बीडीओ सुश्री रंजीता द्वारा क्षेत्र का सर्वे किया गया था. इसमें उनके द्वारा दरसाया गया था कि यह क्षेत्र अनुसूचित जाति बहुल है. इसी आधार पर सेविका का चयन किया जाना था, लेकिन पुनपुन सीडीपीओ और महिला प्रवेक्षिका रीता सिन्हा ने इस सर्वे को दरकिनार कर नये सिरे से चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement