21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कई विधायकों को दे सकती है झटका

पटना : मिशन 185 में जुटी भारतीय जनता पार्टी अपने कई मौजूदा विधायकों को बेटिकट कर धीरे से लेकिन जोर का झटका दे सकती है. पार्टी की ओर से कराए गए कई दौर के आंतरिक सर्वेक्षणों में यह बात सामने आयी है कि उनके कई वर्तमान विधायक से क्षेत्र के लोग नाखुश हैं. कोई भाजपा […]

पटना : मिशन 185 में जुटी भारतीय जनता पार्टी अपने कई मौजूदा विधायकों को बेटिकट कर धीरे से लेकिन जोर का झटका दे सकती है. पार्टी की ओर से कराए गए कई दौर के आंतरिक सर्वेक्षणों में यह बात सामने आयी है कि उनके कई वर्तमान विधायक से क्षेत्र के लोग नाखुश हैं. कोई भाजपा नेता इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन पार्टी के अंदर यह चर्चा चल रही है कि ऐसे जगहों पर नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है. हालांकि अभी सब कुछ परदे के भीतर है.
भारतीय जनता पार्टी अभी दो दबाव को झेल रही है. एक तो उस पर सीट को लेकर सहयोगियों का प्रेशर है और दूसरी ओर हर सीट पर दावेदारों की लंबी लिस्ट हैं. यहां तक कि सीटींग सीट पर भी कई- की दावेदार है. अभी विधानसभा की 87 सीट उसके खाते में है. 2010 के विधानसभा चुनाव में वह 102 सीट पर लड़ी थी और 91 पर जीत हासिल की थी. पार्टी सूत्रों पर भरोसा करें तो भाजपा 160 सीट से कम पर नहीं लड़ेगी. शेष अपने सहयोगियों लोजपा, रालोसपा व हम के लिए छोड़ेगी. दूसरे दलों से भी भी कई बड़े, नेता या उनके निकट संबंधी भाजपा का दामन थाम रहे हैं . लाजिमी है कि जरूर वो टिकट की इच्छा या उसके आश्वासन पर ही आ रहे होंगे.
जानकारों के अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अलग- अलग चार एजेंसियों के जरिए अपनी कब्जे वाली सीट सहित सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे कराया था. इसके अलावा विधानसभा समन्वयकों के जरिए भी वह विधानसभा वार फीड बैक ले रही है. बताया जाता है कि अगर एजेंसी की रिपोर्ट को पार्टी मानेगी तो मौजूदा 15 से 20 विधायकों का टिकट कट सकता है.
कई विधायकों के बारे में तो यहां तक चर्चा है कि सभी एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में उनके लिए रेड मार्क ही जारी किया है. ऐसे में ये विधायक अपने -अपने आकाओं के जरिए पार्टी नेतृत्व पर दबाब बनाए हुए हैं कि उन्हें मौका दिया जाए. बहरहाल आनेवाले समय में भाजपा को सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग और टिकट वितरण में काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें