पटना: छोटे बच्चों के अभिभावकों के लिए जरूरी खबर है़ उन्हें अपने बच्चों की आयु के 15 साल के दौरान आधार कार्ड को दो बार अपडेट कराना होगा. पांच साल से कम उम्र के बच्चों के बायोमीट्रिक नमूनों को अविकसित श्रेणी में रखा गया है. जीव विज्ञान की अवधारणा के अनुसार बच्चे के बायोमीट्रिक बदलाव पांच साल की उम्र तक चलते हैं. 15 साल की उम्र तक अंग विकसित होते हैं. इसलिए यह जरूरी है.
बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड होना जरूरी है. आधार कार्ड नहीं होने पर पहले अभिभावक को पहले आधार कार्ड बनवाना होगा. बच्चे के आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र, फोटोग्राफ और अभिभावक से रिश्ते का प्रमाण देना होगा.
जन्म तिथि से लेकर आवासीय पता में होगा सुधार : बच्चों के आधार कार्ड में अपडेट के लिए नजदीकी आधार नामांकन केंद्र में जाना होगा. क्योंकि उंगली व आंख का निशान लिया जाता है. अन्य सुधार डाक या ऑनलाइन के माध्यम से भी कराया जा सकता है. आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग और मोबाइल नंबर में सुधार करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें आवश्यक कागजात के साथ पुराना आधार कार्ड भी लाना होगा. साथ ही एक फॉर्म भरना होगा.
करें शिकायत : कोई भी आधार नामांकन केंद्र अगर सुधार का आवेदन नहीं लेता है या किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर जन शिकायत कोषांग में इ-मेल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. लोग पटना बेली रोड, ललित भवन स्थित आधार कैंप कार्यालय में भी आकर शिकायत कर सकते हैं.
इसे ऐसे समझें
अगर बच्चे की उम्र चार साल है और आधार कार्ड बनवाया गया है, तो पांचवें साल में आंख व उंगलियों के निशान लेकर डाटा को अपडेट किया जायेगा. इसके बाद 15वें साल में इसे फिर अपडेट किया जायेगा. क्योंकि 0-4 साल तक के बच्चे का आधार कार्ड बनाने के दौरान आंख व उंगलियों के निशान नहीं लिये जाते हैं.
टैब से बच्चों का बनेगा आधार कार्ड
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का आधार कार्ड आसानी से बन सकेगा. आधार केंद्रों में बिजली नहीं रहने की स्थिति में टैब से भी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए यूआइडीएआइ ने सभी केंद्रों को निर्देश दे दिया है. टैब से फोटो और विस्तृत जानकारी भरी जायेगी.
आधार में सुधार का आवेदन डाक द्वारा
इसके लिए सुधार का आवेदन भर कर सभी आवश्यक दस्तावेजों (आधार समेत) की स्व-सत्यापित छाया प्रति भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, पोस्ट बॉक्स नं.-10, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण,
पोस्ट बॉक्स नंबर.-99, बंजारा हिल्स, हैदराबाद : 50003 को भेज दें.
जन शिकायत कोषांग
ro.helpdesk@uidai.net.in
campofficegrievance.patna@uidai.net.in