Advertisement
स्वाभिमान रैली के बाद सीटों पर होगा फैसला
पटना : बिहार स्वाभिमान रैली के आयोजन के बाद महागंठबंधन के बीच सीटों की अदला बदली पर मुहर लग जायेगी. फिलहाल जदयू, राजद और कांग्रेस के नेता तीस अगस्त को पटना के गांधी मैदान में निर्धारित रैली के आयोजन की तैयारी में जुटे है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को कहा […]
पटना : बिहार स्वाभिमान रैली के आयोजन के बाद महागंठबंधन के बीच सीटों की अदला बदली पर मुहर लग जायेगी. फिलहाल जदयू, राजद और कांग्रेस के नेता तीस अगस्त को पटना के गांधी मैदान में निर्धारित रैली के आयोजन की तैयारी में जुटे है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को कहा कि अभी महागंठबंधन के सामने तीस की रैली फोकस में है.
जिस प्रकार सीटों का बटवारा आसानी से तीनों दलों के बीच कर लिया गया उसी प्रकार सीटों की पहचान भी उतनी ही आसानी से कर ली जायेगी. महागंठबंधन ने सौ सीटें जदयू और इतनी ही राजद के लिए रखी है. जबकि, कांग्रेस को चालीस सीटें दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक फिलहाल तीनों दलों के प्रमुख नेता अपने कोटे की निर्धारित सीटों का आधार तय करने में जुटे हैं.
इसके लिए तीनों दलों की कोर कमेटी अपने हिसाब-हिसाब से सीटों का आकलन कर रही है. सबसे अधिक मशक्कत जदयू और राजद की सीटेें तय करने में हो रही है. कई ऐसी सीटें हैं जहां पहले नंबर पर जदयू रहा तो दूसरे स्थान पर राजद आया. ऐसी सीटों में भाजपा को पटखनी देने के लिए दोनों दल अपने अपने तर्क दे रहे हैं.
हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि विवाद की स्थिति में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद मिल कर इसका हल निकालेंगे और एक दूसरे की सीट से अदला-बदली करने पर आपसी सहमति भी बनेगी. सूत्रों की मााने तो दोनों दलाें की रजामंदी से ही कांग्रेस के कोटे की चालीस सीटें भी निर्धारित की जायेगी. प्रदेश की राजनीति समझने वालों की माने तो राज्य में अपना जनाधार खो चुकी कांग्रेस उम्मीदवारों को भी नीतीश-लालू के दमखम पर ही जीत का आसरा करना होगा. कांग्रेस के नेता भी अपनी ओर से सीटों का गणित बिठाने में लगे हैं. पार्टी के समक्ष अपने सीटिंग और 2018 के विधानसभ चुनाव में दूसरे स्थन पर आये उम्मीदवारों को एडजस्ट करने की भी चुनौती है. टिकट चाहने वालों में बडे नेताओं के नाते-रिश्तेदारों की भी लंबी सूची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement