Advertisement
कटाव झेल रहे मोतिहारी, औरंगाबाद व खगड़िया को राहत देने की तैयारी
पटना : गंडक, कोसी, पुनपुन और बटाने नदी का कटाव झेल रहे मोतिहारी, औरंगाबाद और खगड़िया को राहत दिलाने की अब-जा कर जल संसाधन विभाग ने योजना बनायी है. तीनों जिलों के 13 गांवों को इस बार तो नहीं, अगली बार कटाव से राहत मिलेगी. तीनों जिलों में कटाव निरोधक योजना पर जल संसाधन विभाग […]
पटना : गंडक, कोसी, पुनपुन और बटाने नदी का कटाव झेल रहे मोतिहारी, औरंगाबाद और खगड़िया को राहत दिलाने की अब-जा कर जल संसाधन विभाग ने योजना बनायी है. तीनों जिलों के 13 गांवों को इस बार तो नहीं, अगली बार कटाव से राहत मिलेगी. तीनों जिलों में कटाव निरोधक योजना पर जल संसाधन विभाग 3592. 08 लाख रुपये खर्च करेगा. कटाव निरोधक योजना की विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.
मोतिहारी और खगड़िया में कोसी और गंडक से सबसे अधिक कटाव हुआ है. दोनों जिलों के 13 गांव कटाव से त्रस्त हैं.कटाव से सर्वाधिक त्रस्त मोतिहारी में बगहा से पुअर हाऊस और रतनमाला में 1550 मीटर में कटाव निरोधक कार्य कराया जायेगा. मोहिारी में कटाव निरोधक कार्य पर 1499. 07 लाख रुपये खर्च होंगे.
उसी तरह औरंगाबाद में पुनपुन और बटाने नदी से हुए कटाव की सुरक्षा के लिए मनसारा वियर योजना की तल साफाई और आउटलेट का पुर्ननिर्माण भी कराया जायेगा. इसके अलावा हुलिया में मध्यम सिंचाई योजना को भी दुरुस्त किया जायेगा. इन सबके अलावा औरंगाबाद में आउटलेट का भी निर्माण कराया जायेगा. औरंगाबाद की इस योजना पर 6685 लाख रुपये खर्च होंगे.
कोसी और गंडक में उफान के कारण हर वर्ष कटाव झेल रहे खगडि़या में गोगरी-नारायणपुर तटबंध और रिटायर्ड लाइन बांध का निर्माण कराने की जल संसाधन विभाग ने योजना बनायी है. इस योजना के लिए विभाग को 1. 02 एकड़ कृषि योग्य भूमि अधिग्रहण करने में पसीना बहाना पड़ रहा है. खगडि़या के किसान भूमि अधिग्रहण को तैयार नहीं हो रहें. फिलहाल जल संसाधन विभाग ने खगडि़या में भूअर्जन पदाधिकारियों की टीम भेजी है. यदि किसान भू-अर्जन को तैयार हो गये, तो खगड़िया में गोगरी-नारायणपुर तटबंध और रिटायर्ड लाइन बांध का निर्माण कराने का जल्द शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement