Advertisement
तोड़े चबूतरे,वसूला जुर्माना
पथराव व हंगामे के बीच चला अतिक्रमण हटाने का अभियान पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में निगम सिटी अंचल द्वारा शनिवार को भी सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दरम्यान जब टीम चैलीटांड़ में पहुंच कर चबूतरे को तोड़ना आरंभ किया, तो कुछ लोगों ने विरोध करते हुए […]
पथराव व हंगामे के बीच चला अतिक्रमण हटाने का अभियान
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में निगम सिटी अंचल द्वारा शनिवार को भी सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दरम्यान जब टीम चैलीटांड़ में पहुंच कर चबूतरे को तोड़ना आरंभ किया, तो कुछ लोगों ने विरोध करते हुए पथराव किया. पथराव के बाद टीम ने काम रोक दिया और उच्चाधिकारियों को सूचित किया.
इसके बाद मौके पर आलमगंज थाने का गश्ती दल व कार्यपालक पदाधिकारी निगम सिटी अंचल अजय कुमार पहुंचे. इसके बाद फिर से अभियान चला. टीम सुबह 11 बजे अंचल से निकली. टीम में दल प्रभारी व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, दंडाधिकारी भगवान सिंह,सफाई निरीक्षक महेश प्रसाद, विजय कुमार निराला व राजेश्वर प्रसाद एक जेसीबी मशीन, चार ट्रैक्टरों व 20 श्रमिकों के साथ थाना की गश्ती गाड़ी व जिला से आये एक दर्जन पुलिस बल के साथ शेरशाह पथ में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने निकले. मीना बाजार, महाराजगंज होते हुए टीम ज्यों ही चैलीटांड़ पहुंची, वहां पर दो चबूतरों को ढाया.
इसी बीच कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी की. इसके बाद हंगामा हो गया, फिर टीम ने काम रोक दिया. अधिकारियों के आने के बाद टीम ने अभियान चलाते हुए सकरी गली तक गयी. इस दरम्यान सड़क पर बंधे दो पशुओं की मालकिन मीना देवी से दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला, जबकि सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानदारी करनेवाले संतोष कुमार व राजेश कुमार से एक-एक हजार रुपये, प्रमोद कुमार, केसरी स्वीट से पांच-पांच सौ, अनिल, रामप्रवेश व अजय से दो-दो सौ रुपये और रंजीत पर एक सौ रुपये का जुर्माना लगाया . दल प्रभारी ने बताया कि अभियान के दरम्यान 13 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
इधर टीम के साथ चल रहे यातायात पुलिस अधिकारी रमाशंकर सिंह ने भी सड़कों खड़े वाहन चालकों से 7400 रुपये की राशि जुर्माना के तौर पर वसूला, जबकि चार लोगों को लाल कार्ड दिया गया है.
भूतनाथ में नहीं चला अभियान
अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में भी निगम के ककंकड़बाग अंचल की ओर शनिवार को अभियान नहीं चला. अभियान में शामिल दंडाधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि अब अभियान रविवार से चलेगा. बताते चलें कि बीते शुक्रवार को सड़कों को घेर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ चलाये गये अभियान से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. आक्रोशित लोगों ने टीम में शामिल पुलिस व अधिकारियों पर पथराव कर खदेड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement