Advertisement
लुधियाना में लूटा 805 ग्राम सोना पटना साहिब जंकशन से बरामद
एक पकड़ाया, एक फरार सोने की कीमत 25 लाख बांग्लादेश और नेपाल के दो युवतियों से भी है संबंध पटना : लुधियाना के शिमलापुरी थाने के मणिपुरम फाइनांस लिमिटेड के दशमेश शाखा से 30 जुलाई को लूटे गये 14 किलो सोना के जेवरात में से 805 ग्राम जेवरात के साथ पटना सािहब जंकशन पर गुरुवार […]
एक पकड़ाया, एक फरार सोने की कीमत 25 लाख
बांग्लादेश और नेपाल के दो युवतियों से भी है संबंध
पटना : लुधियाना के शिमलापुरी थाने के मणिपुरम फाइनांस लिमिटेड के दशमेश शाखा से 30 जुलाई को लूटे गये 14 किलो सोना के जेवरात में से 805 ग्राम जेवरात के साथ पटना सािहब जंकशन पर गुरुवार देर रात पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
हालांकि उसका एक साथी दीपक कुमार (समस्तीपुर) निकल भागने में सफल रहा. ये दोनों अपराधी गुरुवार को दिन में ही कटिहार से पटना पहुंचे थे और पटना सािहब में किसी को जेवरात बेचने की योजना बना रहे थे. बरामद जेवरात की कीमत 25 लाख के आसपास बतायी जा रही है. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि नाबािलग लुटेरा अपने साथी दीपक कुमार के साथ पटना सािहब जंकशन पर संदिग्ध रूप से बैग लेकर किसी का इंतजार कर रहा था. इस दौरान दीपक कहीं चला गया. वहां पहुंची चेकिंग टीम ने जब बैग की तलाशी ली, तो उसके पास से साेने के जेवरात बरामद किये गये. ये जेवरात एक प्लास्टिक और अखबार में पैक थे, जिस पर फाइनांस कंपनी की जानकारी अंकित थी.
इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि कंपनी के शाखा में लूटपाट की घटना हुई थी. इसे आठ अपराधियों ने अंजाम दिया था. चार पहले ही पकड़े जा चुके हैं. फरार अपराधियों में एक बांग्लादेश का और दो बिहार के हैं. इन फरार अपराधियों के नामों की भी जानकारी मिल चुकी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. लूटेरे के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इससे यह खुलासा हुआ है कि उनका संपर्क बांग्लादेश व नेपाल की दो युवतियों व अपराधियों से भी है. ये युवतियां उनकी प्रेमिका है.
पिता धागा कंपनी में सुपरवाइजर, लुटेरा स्कूली छात्र
पकड़े गये नाबालिक अपने पूरे परिवार के साथ लूधियाना में ही रहता है और उसका पिता वहीं धागा कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है. वह लूधियाना में ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नौंवी का छात्र है. हालांकि इसका मूल घर बिहटा में है.
लूट के जेवरात को बेच कर रह थे ऐयाशी
ये दोनों लूट के जेवरात को लेकर दार्जिलिंग, बंगाल और बिहार की सैर कर चुके थे. इनके पास और भी जेवरात थे, जिन्हें बेच कर मिले पैसों से ऐयाशी कर रहे थे. इन लोगों ने नये कपड़े भी खरीदे थे. पकड़े जाने के बाद लूटेरे ने इस बात का खुलासा किया है उसके साथ लूटपाट करने में बांग्लादेश का अपराधी बंगाली भी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement