Advertisement
छात्र नेताओं ने किया प्राचार्य का घेराव
मोकामा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राम रतन सिंह महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को प्राचार्य का घेराव कर धरना -प्रदर्शन किया गया. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने प्राचार्य को उनके कार्यालय में ही बंद कर दिया. छात्र नेताओं ने शुक्रवार को कॉलेज का कामकाज भी पूरी तरह […]
मोकामा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राम रतन सिंह महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को प्राचार्य का घेराव कर धरना -प्रदर्शन किया गया. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने प्राचार्य को उनके कार्यालय में ही बंद कर दिया.
छात्र नेताओं ने शुक्रवार को कॉलेज का कामकाज भी पूरी तरह ठप करा दिया. छात्र नेता कॉलेज में हो रही गड़बड़ी की जांच कॉलेज कमेटी से नहीं करा कर मगध विश्वविद्यालय के विजिलेंस से कराये जाने की मांग कर रहे थे. मोकामा और घोसवरी के छात्रों का ज्यादा अंक रहने के बावजूद नामांकन नहीं लिया जा रहा था और बाहरी जिलों से आये विद्यार्थियों का कम अंक रहने नर भी नामांकन लिया गया था.
गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए दूसरी मेधा सूची के सभी नामांकनों को रद्द कर दिया गया था और उस पर कॉलेज प्राचार्य द्वारा जांच बैठायी गयी थी. छात्र नेता जांच प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं. एबीवीपी के प्रमुख सुशांत रंजन ने कहा कि कॉलेज में नामांकन के नाम पर उगाही का खेल चल रहा है और प्राचार्य आंख मूंद कर तमाशबीन बने हैं. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय विजिलेंस से नामांकन प्रक्रिया की जांच कराने की मांग की है. एबीवीपी के छात्र संघ अध्यक्ष नंदलाल कुमार ने बताया कि सुनियोजित साजिश के तहत पांच से 10 हजार रुपये लेकर कम अंक आने वाले को नामांकन दिया जा रहा है और कॉलेज प्रशासन पूरे मामले को दबाना चाहता है.
छात्र नेताओं ने बताया कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगे आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. छात्र संग अध्यक्ष ने नामांकन से वंचित छात्रों और उनके अभिभावकों से 26 अगस्त को कॉलेज परिसर में आने की अपील की है.मौके पर धर्मवीर कुमार, उज्ज्वल शंकर शाही, अभिषेक राज, भास्कर व नवनीत कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement