27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 राउंड फायरिंग, तोड़फोड़

पटना : दीघा विधानसभा स्तरीय रालाेसपा के सम्मेलन से लौट रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर गुंडई दिखायी. शास्त्री नगर थानांतर्गत केसरी नगर के वीर कुंवर सिंह चौक के पास गुरुवार को दिन में 11़ 30 बजे एक पल्सर बाइक सवार से कार्यकर्ताओं ने बहस की और फिर घेर कर उसकी पिटाई की. वह जान बचाने […]

पटना : दीघा विधानसभा स्तरीय रालाेसपा के सम्मेलन से लौट रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर गुंडई दिखायी. शास्त्री नगर थानांतर्गत केसरी नगर के वीर कुंवर सिंह चौक के पास गुरुवार को दिन में 11़ 30 बजे एक पल्सर बाइक सवार से कार्यकर्ताओं ने बहस की और फिर घेर कर उसकी पिटाई की. वह जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गया.
कार्यकर्ता भी पीछा करते हुए वहां पहुंचे और दुकान में तोड़ फोड़ की. कार्यकर्ताओं ने वचर्स्व बनाने के लिए नाइन एमएम पिस्टल से करीब 12 राउंड फायिरंग करके दहशत फैला दी. घटना के विरोध में स्थानीय लोग दोपहर 2़ 30 बजे सड़क पर उतर गये और वीर कुंवर सिंह चौक पर सड़क को जाम कर दिया. शास्त्रीनगर पुलिस ने मारपीट व फायरिंग मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद व 70 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है़ इसमें चार लाेग गिरफ्तार किये गये हैं. घटना के विरोध में चल रहा सड़क जाम रात के आठ बजे पुलिस के समझाने पर खत्म हो गया़
बहस हुई तो टूट पड़े
दरअसल राजीव नगर के कमेटी हॉल में रालोसपा का सम्मेलन था. इस शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ता गये हुए थे. बैठक के बाद आशियाना-दीघा मार्ग होकर कार्यकर्ता सांईं मंदिर आ रहे थे. प्रत्यक्षदशिर्यों के मुताबिक करीब 50 बाइकों पर सवार 150 पार्टी कार्यकर्ता केसरी नगर में वीर कुंवर सिंह चौक से गुजर रहे थे.
इस दौरान एक पल्सर बाइक सवार सामने से आ रहा था. किसी बात को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बाइक सवार से बहस हो गयी. बात बढ़ी तो कार्यकर्ता उसकी पिटाई करने लगे. वह भाग कर बगल की दुकान में घुस गया़ इस दौरान उसे दौड़ा लिया गया़ जब कार्यकर्ता दुकान में पहुंचे तो वह किसी तरह से भाग निकला. इस पर दुकान में तोड़फोड़ की गयी और हवा में गोलियां चलायी गयीं.
घटना के दौरान लोग दहशत में आ गये. इस बीच किसी ने शास्त्री नगर और राजीव नगर पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर गिरे पार्टी के झंडे और खोखा उठाने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोग भाग निकले.
मौके से दाे बाइकें बरामद की गयी हैं. इनमें एक बाइक (संख्या बीआर01-एवाई 2829) उसी युवक की बतायी जा रही है, जिसकी पिटाई हुई है. हालांकि वह अब तक पुलिस के सामने नहीं आया है. इसके अलावा तीन खोखे भी बरामद किये गये हैं, नाइन एमएम पिस्टल के हैं. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है़
विरोध में सड़क जाम
घटना के विराेध में लोगों ने दोपहर 2़ 30 बजे घटनास्थल पर सड़क जाम कर टायर जलाया. लोगों की मांग है कि फायरिंग करनेवाले सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाये. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, पर लोग मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे. शाम सात बजे तक सड़क खाली नहीं हो सकी थी. लोगों का कहना है कि जिस समय फायरिंग हो रही थी, उस वक्त कुछ लोग अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे. सभी लोग दहशत में आ गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें