Advertisement
दोनों शूटरों को पांच दिनों के रिमांड पर लिया पुलिस ने
पटना : दलदली रोड में छह अगस्त की सुबह भाजपा नेता अविनाश कुमार हत्याकांड में बेउर जेल में बंद दो शूटरों अंजुम इकबाल (शाह की इमली, चौक) व अलाउद्दीन (हरनाहा टोला, खाजेकला) को पटना पुलिस ने पांच दिनों के रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर रही है. दोनों ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर […]
पटना : दलदली रोड में छह अगस्त की सुबह भाजपा नेता अविनाश कुमार हत्याकांड में बेउर जेल में बंद दो शूटरों अंजुम इकबाल (शाह की इमली, चौक) व अलाउद्दीन (हरनाहा टोला, खाजेकला) को पटना पुलिस ने पांच दिनों के रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर रही है. दोनों ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया था.
पटना पुलिस ने दोनों को दस दिनों के रिमांड पर देने का आग्रह किया था, लेकिन कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड की अनुमति दी. इधर हैदराबाद में पकड़ा गया शूटर राजा को लेकर पटना पुलिस की टीम शुक्रवार को पटना पहुंचेगी. उसके पहुंचने व पूछताछ के बाद ही घटना के संबंध में पूरी जानकारी संभव है. राजा के आने के बाद पुलिस उन तीनों से अलग-अलग बयान लेगी और फिर उसका मिलान करेगी. इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच?
हत्या में स्वीकारी संलिप्तता
पूछताछ के दौरान अंजुम व अलाउद्दीन ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली है. उन्होंने इतनी जानकारी दी है कि बेऊर जेल में बंद पंकज सिंह व अशोक ऊर्फ पिंटू ने राजा को अविनाश की हत्या करने को कहा था और वह राजा ने उन दोनों को सहयोग करने को कहा था. इसके बाद वे लोग राजा के साथ घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.
पुलिस की पूछताछ में उन लोगों ने यह भी जानकारी दी है कि हत्या के कुछ देर बाद ही उनके फोटो टीवी पर दिखने लगे थे, इसके बाद उन लोगों ने पटना से भागना ही उचित समझा और ट्रेन से पहले पश्चिम बंगाल चला गया. इसके बाद वहां से मुंबई चला गया. वहीं राजा उसके साथ पटना सिटी तक गया, फिर वह अलग हो गया. राजा ने ही उसके रहने की व्यवस्था मुंबई में करायी थी. एसएसपी विकास वैभव भी फिलहाल सुपारी के बिंदु पर यह कह रहे हैं कि जब तक राजा से पूछताछ नहीं होगी, तब तक सही जानकारी संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement