35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के दौरान दो लड़कियां डूबीं

पुनपुन नदी में आठ छात्राएं गयी थीं स्नान करने, छह को ग्रामीणों ने बचाया आज भी होगी तलाश पालीगंज : सिंगोडी थाना क्षेत्र के नूरचक गांव में गुरुवार की अहले सुबह पुनपुन नदी घाट पर स्नान करने गयीं आठ छात्राएं नहाने के क्रम में पानी में बह गयीं. चीख -पुकार की आवाज सुन आसपास के […]

पुनपुन नदी में आठ छात्राएं गयी थीं स्नान करने, छह को ग्रामीणों ने बचाया
आज भी होगी तलाश
पालीगंज : सिंगोडी थाना क्षेत्र के नूरचक गांव में गुरुवार की अहले सुबह पुनपुन नदी घाट पर स्नान करने गयीं आठ छात्राएं नहाने के क्रम में पानी में बह गयीं. चीख -पुकार की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पानी में बह रही छह छात्राओं को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
वहीं , दो छात्राएं पानी की तेज धारा में बह गयी. स्थानीय गोताखोर ने काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नही मिलीं. बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसडीओ को दी. एसडीओ ने एनडीआरएफ को घटना की सूचना दी. एनडीआरएफ की टीम ने नदी में नाव उतार कई घंटों तक दोनों को खोजबीन की, लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली. जानकारी के अनुसार नूरचक गांव से आधा किलोमीटर पश्चिम पुनपुन नदी घाट पर गांव की आठ छात्राएं क्रमशः बबली (10 वर्ष), सुषमा (12 वर्ष), सोनाली (11 वर्ष), नीधि (15वर्ष), आराधना (16वर्ष), काजल (12 वर्ष), रिमझिम (16 वर्ष) व काजल (15 वर्ष) सभी सावन में पूजा करने के लिए हर रोज की भांति नदी घाट पर नहाने गयीं. इसी क्रम में कुछ लड़कियों का पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने लगीं. उन्हें बचाने के प्रयास में शेष लड़कियां भी डूबने लगीं. अपने को डूबता देख उन्होंने चीखना- चिल्लाना शुरू कर दिया.
आवाज सुन शौच के लिए गये ग्रामीण घटनास्थल की ओर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद डूब रहीं छह लड़कियों को नदी से बाहर निकाला. वहीं, रिमझिम कुमारी पिता गोकुल कुंवर जो वार्ड सदस्य हैं व काजल कुमारी पिता ललन राय ग्राम हुमडा एजिला चतरा झाडखंड जो अपने जीजा सरोज कुमार नूरचक के आयी थी नदी के तेज बहाव में बह गयीं. ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोर ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का पता नहीं चला. बाद में ग्रामीणों ने एसडीओ को घटना की सूचना दी.
जानकारी मिलते ही एसडीओ विनोद प्रसाद सिंह व एएसपी मिथिलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी. टीम ने शाम तक दोनों को खोजा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. समाचार लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. एसडीओ ने बताया कि शाम तक एनडीआरएफ की टीम ने खोज की, लेकिन सफलता नहीं मिली है. सुबह फिर खोज शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें