पटना़ : विधानसभ चुनाव की तैयारी में उतर चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार को वैशाली में एक साथ् दिख सकते हैं. जदयू विधायक अन्नु शुक्ला और पूर्व विधायकविजय कुमार शुक्ला की ओर से महागंठबंधन के प्रधान कार्यालय के उदघाटन समारोह में एक साथ दिख सकते हैं
अन्नु शुक्ला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को एक साथ न्योता भेजा है. विधायक अन्नु शुक्ला ने बताया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आने की सहमति दे दी है. कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी भी समारोह में शामिल होंगे. उन्हाेंने उम्मीद जतायी कि लालगंज विधानसभा क्षेत्र में महागंठबंधन के प्रधान कार्यालय खुलने के अवसर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी उपस्थित होंगे.