पटना़ जदयू ने राज्य भर के 437 प्रखंड मुख्यालय मेंं गुरुवरा को धरना दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार बिहारियों को अपमानित करने और बिहारी डीएनए पर सवाल उठाने के खिलाफ इस धरना का आयोजन किया गया. पूरे बिहार भर में इस धरना कार्यक्रम के जरिये डीएनए का करीब दो लाख सैंपल कलेक्शन भी किया गया.
पटना के सदर प्रखंड में आयोजित धरना में प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अपने संसाधनों की बदौलत आगे बढ़ रही है. बिहारी देश के दूसरे प्रदेशों को बनाने में अपना योगदान दिया और जब आज बिहार तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है तो प्रधानमंत्री व अन्य केंद्रीय नेताओं द्वारा बिहार के विकास को रोकने की साजिश की. साथ ही बिहार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. बिहारियों को मोल भाव से तौला जा रहा है और बिहारियों के जज्बातों से खेजा जा रहा है.
आज देश में रहने वाले सभी बिहारी गुस्से में हैं और अपने अपमान का इजहार भी अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं. 50 लाख बिहारियों का सैंपल प्रधानमंत्री के पास भेजा जायेगा. प्रधानमंत्री इसकी जांच करवा लें या फिर अविलंब शब्द वापस लें. धरना में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अशोक कुमार , महिला प्रकोष्ठ पटना नगर की अध्यक्ष प्रतिभा सिन्हा, पार्टी नेता शिवशंकर निषाद, छात्र समागम के रितेश कुमार, प्रशांत कुमार, हिमांशु शेखर, नीतीश पटेल, वार्ड पार्षद बालेश्वर सिंह, अनिल कुमार, श्रीमती अनीता चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने सैम्पल कलेक्शन किया और हस्ताक्षर अभियान चलाया.