Advertisement
बहुत देर कर दी हुजूर आते आते… : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणाओं पर कहा कि बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते…. केंद्र सरकार 15 महीने में मात्र ढाई कोस भी नही चल पायी है. 15 महीने का समय कम नहीं होता है. अगर राजनीतिक शक्ति बेहतर होती और दिल साफ […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणाओं पर कहा कि बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते…. केंद्र सरकार 15 महीने में मात्र ढाई कोस भी नही चल पायी है. 15 महीने का समय कम नहीं होता है.
अगर राजनीतिक शक्ति बेहतर होती और दिल साफ होता तो बिहार के लिए ये पैकेज उसी समय दे दिया होता, लेकिन बिहार के साथ जो साजिश किया गया वह जग जाहिर हो गया है. उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी से कहा है कि जब बिहार में चुनाव है तभी ये पैकेज दिया गया, ताकि इसका राजनैतिक लाभ बीजेपी को मिल सके.
क्या ये पैकेज पहले आ जाता तो 15 महीने में कुछ काम नही हो जाता? लेकिन नरेंद्र मोदी का दिल बिहार के लिए पहले से ही काला था जो अभी उजागर हो गया है. संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में ग्रामीण सड़कों का बजट ही 13 हजार करोड़ रुपए के करीब है और बिहार को वो सपने दिखा रहे हैं कि 14 हजार करोड़ बिहार को देंगे.
सुशील मोदी तो वित्त के जानकार हैं कहां से ये पैसे आएंगे, जरा बताए. बिहार की ग्रामीण जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस कदर से मूर्ख बनाया है इस आंकड़े से साफ हो जाता है. भाजपा नेता सुशील मोदी जिस गांधी सेतु पुल के समानांतर पुल बनाने की बात कर रहे है क्या उसका कोई खाका बना है. सरकारी भाषा में डीपीआर कहा जाता है. सुशील मोदी यदि किसी योजना का डीपीआर तैयार नहीं हुआ है उसका बजट कैसे निर्धारित होगा. ये जनता की आंख में धूल झोकने काम ना करें तो बेहतर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement