27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट जायेंगे, पर सांप्रदायिक ताकत को पनपने नहीं देंगे

वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में लालू ने कहा पंद्रह माह में पीएम एक काम दिखा दें तो राजनीति छोड़ देंगे तीन सीट वाले अलग खोज रहे पार्टी वैश्य नेताओं ने की उचित हिस्सेदारी की मांग पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए वैश्यों को देश […]

वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में लालू ने कहा
पंद्रह माह में पीएम एक काम दिखा दें तो राजनीति छोड़ देंगे
तीन सीट वाले अलग खोज रहे पार्टी
वैश्य नेताओं ने की उचित हिस्सेदारी की मांग
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए वैश्यों को देश बरबाद होने से बचाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मिट जायेंगे, लेकिन सांप्रदायिक ताकत को पनपने नहीं देंगे. लालू ने कहा कि सांप्रदायिक ताकत से लड़ने के लिए हम नीतीश कुमार को सहयोग कर रहे हैं.
राकांपा का नाम लिये बिना कहा कि महागंठबंधन में सीट बंटवारे के बाद एक आदमी को तीन सीट नहीं चाहिए तो वह अलग पार्टी खोज रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि उसे लेना-देना कुछ नहीं है, केवल लोगों को सम्मोहित करना जानता है. चुनाव के समय हवाबाजी कर रहा है.
इससे लोगों का कल्याण नहीं होनेवाला है. अगर वह पंद्रह माह का कोई काम दिखा दे तो राजनीति छोड़ देंगे. पीएम ने पैकेज देने की बात की है, लेकिन फरवरी में रेगुलर बजट के समय पता चलेगा कि राशि नहीं है. पीएम को सलाह दी कि ठीक से बोले नहीं तो नस फट जायेगा. भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह अभी भामाशाह बना है. सारा धन खोल दिया है. इससे चेतने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों में फूट डाल कर बिहार के बाद कोलकाता में हावी होना चाहता है. हमने पिछड़ों को आवाज दी तो कहता है कि जंगलराज है. गुजरात में नरेंद्र मोदी ने क्या किया था. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को कहना पड़ा था कि मोदी राज धर्म भी कोई चीज होती है. गुजरात में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए कांग्रेस पर दबाव डाला था. अब भाजपा प्रचार कर रहा है कि जंगलराज टू आयेगा. जंगलराज टू नहीं मंडलराज टू आयेगा. यहां सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश हो रही है. राजनीति शास्त्र के विद्यार्थी होने के नाते हमलोग फॉरकास्ट कर लेते हैं.
अगर शांति नहीं तो तरक्की कैसे होगा. वैश्य समाज व्यापार कहां करेगा. इसलिए वैश्यों को एकजुट होकर महागंठबंधन के साथ खड़ा होना होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति की भूख सबको होती है. महागंठबंधन में सीट को लेकर तालमेल हुआ है. मेरे शासनकाल में वैश्य को उचित सम्मान मिला. भाजपा नेता सुशील मोदी के बारे में कहा कि बेल कैंसिल करा कर जेल भिजवाने की बात करता है.
जेल भिजवाये तो पता चल जायेगा. राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की अध्यक्षता समीर कुमार महासेठ ने की. सम्मेलन में प्रेम कुमार गुप्ता ने प्रस्ताव पढ़ा. महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने स्वागत, मंच संचालन पीके चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन नंद किशोर पोद्दार ने किया. सम्मेलन को विधान पार्षद ललन सर्राफ व राधाचरण सेठ, पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ, सहित कई लोगों ने संबोधित किया. इस अवसर पर ई. कृष्णा प्रसाद, दिलीप चौधरी, गोविन्द कनोडिया, पूर्व उप महापौर संतोष मेहता, अजय गुप्ता, अनुसूया जायसवाल, विनोद पंजियार, कमल नोपानी, प्रमोद नारायण पोद्दार सहित वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे.
पीएम नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं उसके विपरीत करते हैं. नौजवानों को नौकरी देने की बात कहां चली गयी. 2026 तक घर-घर बिजली पहुंचाने की बात करते हैं, जबकि उनकी सरकार 2019 तक है. सुशील मोदी सीएम बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उसे नहीं बनाया जायेगा. वित्त मंत्री रहते सुशील मोदी ने वैश्यों का नुकसान किया. इंस्पेक्टर राज चलाया.
प्रेमचंद गुप्ता
सांसद
राष्ट्र के निर्माण में वैश्य समाज की अहम भूमिका है. लालू प्रसाद ने सामंतवादी विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ी. नीतीश कुमार ने राज्य का विकास किया. पीएम विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कह कर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं. यहां की जनता अब हाथ नहीं फैलाना चाहती है. भाजपा नेता स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है.
डॉ अशोक चौधरी
अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी
लालू प्रसाद ने सामाजिक, राजनीतिक रूप से प्रतिष्ठित करने का काम किये. अब वैश्य समाज भाजपा के झांसे में नहीं आनेवाले हैं. महागंठबंधन में वैश्य समाज को सीट के मामले में उचित सम्मान मिलेगा.
रामचंद्र पूर्वे, राजद प्रदेश अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें