35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजीआइएमएस में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अस्पताल की वेबसाइट होगी तैयार, तैनात होंगे हाॅस्पिटल मैनेजर रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये निर्णय पटना : आइजीआइएमएस में अब इलाज कराने के लिए लंबी कतार से नहीं जूझना होगा. अब अस्पताल की एक वेबसाइट होगी,जिस पर एक क्लिक के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए तीन डाटा इंट्री […]

अस्पताल की वेबसाइट होगी तैयार, तैनात होंगे हाॅस्पिटल मैनेजर
रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये निर्णय
पटना : आइजीआइएमएस में अब इलाज कराने के लिए लंबी कतार से नहीं जूझना होगा. अब अस्पताल की एक वेबसाइट होगी,जिस पर एक क्लिक के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए तीन डाटा इंट्री ऑपरेटरों की बहाली होगी और उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुमोदित दर पर भुगतान किया जायेगा.
यह फैसला आइजीआइएमएस की रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया . प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में कमिश्नरी में हुई बैठक में सर्वसम्मति से एक अस्पताल प्रबंधक रखने का निर्णय लिया गया तथा संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने और वॉक इन इंटरव्यू के जरिये सेलेक्ट किया जायेगा. यदि अस्पताल में कोई भी व्यक्ति दान देना चाहे, तो उन्हें आयकर में छूट देने के लिए विभाग से अनुरोध किया जायेगा .
हर माह मिलेगा 25 हजार रुपया . संस्थान को रोगी कल्याण समिति के मद से हर महीने 25 हजार रुपया भी देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही समिति की बैठक हर तीन महीने में हाेगी. बुधवार को हुई बैठक में लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए अगले दो महीने में बैठक होगी. भवन निर्माण विभाग से संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्र कराने के लिए विभाग के कार्यपालक अभियंता से अनुरोध किया जायेगा.
सफाई के लिए जांच समिति का गठन
कमिश्नर ने कहा कि संस्थान की सफाई की जांच निरंतर होनी चाहिए. इसके लिए जांच समिति के गठन का फैसला लिया गया है . कमेटी में आयुक्त के सचिव, मेडिकल कॉर्डियोलॉजी के संयुक्त निदेशक आैर एक एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल होंगे. रेकार्ड रूम और शौचालय के निर्माण के लिए पीएमसीएच के अधीक्षक से संपर्क कर इन कार्यों को जल्द कराने के लिए कहा गया. इन्फ्यूजन पंप की खरीद के लिए बीएमएसआइसीएल से पत्राचार भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें