21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूरियर कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े दो लाख लूटे

पटना : राजीव नगर थाने के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एएल लॉजिस्टिक कूरियर कंपनी के कर्मचारी विवेक कुमार (नौबतपुर निजामपुर निवासी) को हथियार का भय दिखा कर दो लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया और आराम से निकल गये. घटना साढ़े दस बजे दिन में हुई, जब वे […]

पटना : राजीव नगर थाने के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एएल लॉजिस्टिक कूरियर कंपनी के कर्मचारी विवेक कुमार (नौबतपुर निजामपुर निवासी) को हथियार का भय दिखा कर दो लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया और आराम से निकल गये. घटना साढ़े दस बजे दिन में हुई, जब वे राजाबाजार के एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे.
कंपनी का कार्यालय रामनगरी मोड़ पर है. हालांकि राजीव नगर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन, मामले को संदिग्ध बता रही है. यह कंपनी ऑनलाइन कंपनियों के समानों को ग्राहकों के आवास पर पहुंचाने का काम करती है.
कंपनी का पैसा जमा कराने जा रहा था कर्मचारी : विवेक कुमार कंपनी का दो लाख रुपया लेकर अकेले ही राजाबाजार के एचडीएफसी बैंक जा रहा था. उसने पुलिस को बताया है कि मजिस्ट्रेट कॉलोनी में बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल भिड़ा कर सारे पैसे छीन लिये. राजीव नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला संदिग्ध है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में किसी अपराधी की गिरफ‌‌तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें