Advertisement
मजदूर की गोली मार कर हत्या, जाम
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के बांसबिगहा गांव के पास मंगलवार की रात मजदूरी कर पटना से अपने घर लौट रहे मजदूर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने मजदूर को चार गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. मजदूर पटना की एक हार्डवेयर दुकान में काम करता था. […]
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के बांसबिगहा गांव के पास मंगलवार की रात मजदूरी कर पटना से अपने घर लौट रहे मजदूर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने मजदूर को चार गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी.
मजदूर पटना की एक हार्डवेयर दुकान में काम करता था. उसकी पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के बारीबिगहा गांव निवासी युगल प्रसाद के पुत्र 25 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में की गयी है. घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जाता है. इस संबंध में मृतक के पिता युगल प्रसाद ने गांव के ही निरंजन प्रसाद, अमरजीत प्रसाद, मीना उर्फ नवलेश प्रसाद, अरविंद प्रसाद, फुलेश प्रसाद और नन्कु प्रसाद सहित छह के खिलाफ मसौढ़ी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सौढ़ी–ओकरी पथ दो घंटें तक जाम : घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर भैसवां गांव के पास मसौढ़ी–ओकरी पथ को दो घंटों तक जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
बाद में मौके पर पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र कुमार पंजियार ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह समझा–बुझा कर मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि के तहत 23 हजार रुपये दिलवाया. तब जाकर सड़क जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पैदल घर जा रहा था संजीत : संजीत कुमार हर रोज की तरह पटना से मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. तारेगना रेलवे गुमटी से वह ऑटो पकड़ता था और अपने घर जाता था. मंगलवार की रात करीब आठ बजे जब वह तारेगना गुमटी पर ऑटो पकड़ने गया, तो बारिश की वजह से वहां कोई भी वाहन उसे नही मिला. वह पैदल ही अपने घर की ओर चल दिया. इधर, हत्यारे उसके पीछे लग गये. वह जैसे ही भैसवां गांव से 300गज पश्चिम सड़क के पास पहुंचा कि उसके पीछे से बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने आगे से उसे घेर लिया और उस पर चार गोलियां दाग दीं. परिजनों को इसकी सूचना बुधवार की सुबह हुई. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
तीन बीघा जमीन के लिए था विवाद : मृतक के पिता युगल प्रसाद और गांव के ही निरंजन प्रसाद के बीच तीन बीघा जमीन को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा था.
कई बार दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी. इस मामले में मृतक का बड़ा भाई प्रमोद कुमार चार महीनों से जेल में है. बताया जाता है कि हिलसा के सरअर बिगहा की रहनेवाली महिला सैफुला देवी जिसका मायके बारीबिगहा में है. उसे मां के द्वारा तीन बीघा जमीन मिली थी.
सैफुला ने उस जमीन को दो बार में युगल प्रसाद को रजिस्ट्री कर बेच दी थी. बाद में उसी जमीन पर निरंजन प्रसाद अपना दावा करने लगा और उस जमीन को अपनी जमीन बता कर कब्जा करने की लगातार कोशिश करने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement