Advertisement
छोटे भाई के प्रमाणपत्र पर चयनित अभ्यर्थी पकड़ाया
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के रघुरामपुर-चांदमारी सिगनल कॉलोनी स्थित बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भरती कार्यालय में बुधवार को चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जांच के क्रम में छोटे भाई रोशन के प्रमाणपत्र व नाम पर बहाल होने आया अभ्यर्थी अंशु कुमार पकड़ा गया. सैन्य अधिकारियों ने उसे पुलिस हवाले कर दिया. इस संबंध […]
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के रघुरामपुर-चांदमारी सिगनल कॉलोनी स्थित बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भरती कार्यालय में बुधवार को चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जांच के क्रम में छोटे भाई रोशन के प्रमाणपत्र व नाम पर बहाल होने आया अभ्यर्थी अंशु कुमार पकड़ा गया. सैन्य अधिकारियों ने उसे पुलिस हवाले कर दिया.
इस संबंध में सैन्य अधिकारी ने अंशु के विरुद्ध जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी में सैन्य अधिकारी ने बताया है कि पटना जिले के मसौढ़ी थाने के मणिचक निवासी हरि प्रसाद यादव का पुत्र अंशु कुमार गत वर्ष जनवरी में सेना भरती में दौड़ में शामिल हुए था़ प्रमाणपत्र की जांच के दौरान अंशु का अंक अंगरेजी में 39 की जगह 44 और भौतिकी में 66 के जगह 60 अंकित किये जाने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था़ पुन : नंवबर में सेना रैली में अंशु अपने छोटे भाई रोशन के प्रमाणपत्र व नाम पर भाग लिया़ लिखित , मेडिकल व शारीरिक जांच में रोशन चयनित हो गया था .
22 सिंतबर को चयनित अभ्यर्थी रोशन कमान देकर सेना में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता़ भरती अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र व फोटो की जांच के क्र म में पाया गया कि अंशु अपने छोटे भाई रोशन के नाम व उसके प्रमाणपत्र पर सेना में चयनित हुआ है़ उन्होंने बताया कि मसौढ़ी नगर पर्षद के वार्ड एक के पार्षद मिथिलेश कुमार ने भी हरि प्रसाद यादव के पुत्र अंशु को रोशन का प्रमाणपत्र सत्यापित कर दिया था.
साथ ही एसएसपी कार्यालय से भी अंशु ने रोशन के नाम पर चरित्र प्रमाणपत्र बना कर प्रस्तुत किया है़ सेना भरती अधिकारी ने बताया कि इसकी शिकायत एसएसपी से की जायेगी़थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि अंशु को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement