Advertisement
डॉक्टर की गाड़ी ने नर्सों को मारा धक्का, आइसीयू में एडमिट
पीएमसीएच की घटना, वाहन की हो रही पहचान पटना : पीएमसीएच ओपीडी दुर्गा मंदिर के पास डॉक्टर की एक लाल रंग की मारुति ने दो नर्सों को धक्का मार दिया़ इसके बाद दोनों नर्सों को गंभीर हालत में मेडिकल आइसीयू में भरती कराया गया है़ इनमें नर्स बीनू कुमारी के हाथ व पैर फ्रैक्चर हो […]
पीएमसीएच की घटना, वाहन की हो रही पहचान
पटना : पीएमसीएच ओपीडी दुर्गा मंदिर के पास डॉक्टर की एक लाल रंग की मारुति ने दो नर्सों को धक्का मार दिया़ इसके बाद दोनों नर्सों को गंभीर हालत में मेडिकल आइसीयू में भरती कराया गया है़ इनमें नर्स बीनू कुमारी के हाथ व पैर फ्रैक्चर हो गये हैं. शरीर में भी काफी चोट आयी है़ वहीं दूसरी नर्स सुचिता कुमारी की कमर व सर में चोट आयी है़ कमर में हल्का फ्रैक्चर हो गया है़ पीएमसीएच अधीक्षक ने पीरबहोर थाने को कार्रवाई के लिए लिखा है़ नर्स के परिजनों ने भी लिखित शिकायत की है़ घटना के बाद पुलिस ने अस्पताल में जाकर पूछताछभी की़
यह है घटना : पीएमसीएच में कार्यरत नर्स बीनू कुमारी की तबीयत पिछले तीन दिनों से खराब है और उनकी ड्यूटी आरएसबी में थी़ मंगलवार ग्यारह बजे सिस्टर ने फोन कर नर्स सुचिता कुमारी को बुलाया और दोनों ओपीडी में इलाज के लिए गयी़ं जैसे ही दोनों दुर्गा मंदिर के पास पहुंचीं, हादसा हो गया़ इसी बीच चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला़ पीएमसीएच अधीक्षक व उपाधीक्षक इमरजेंसी में एडिमट नर्सों को देखने पहुंचे तथा वहां के इंचार्ज को दोनों का खर्च अस्पताल प्रशासन की ओर से दिये जाने की बात कही़ वहीं बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांग पर अधीक्षक ने पुलिस को अविलंब कार्रवाई करने को कहा है़
नर्सों की चेतावनी : घटना के बाद नर्सों ने अधीक्षक से कहा है कि अगर दो दिनों के भीतर गाड़ी को नहीं खोजा जायेगा, तो हमलोग काम को ठप करेंगे और इसकी शिकायत सीएम से करेंगे़ मंगलवार को भी लगभग एक घंटे तक काम बाधित रहा़
इस संबंध में पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, वह किसी डॉक्टर की मारुति है और उसका कलर लाल है़ यह गाड़ी स्कीन विभाग के पास हमेशा लगी रहती है़ उसकी खोजबीन की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement