पटना :बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने रविवार को राज्यपाल पद की पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र मंडपम में आयोजित समारोह में पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. वे स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद बिहार के 36 वें राज्यपाल हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यपाल कोविंद को मेरा पूरा सहयोग रहेगा. हमलोग संसद में साथ रहे हैं. कोविंद को उन्होंने अपना मित्र बताया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विप में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी, विस में विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव, राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्याम रजक, पीके शाही, विप में सत्ताधारी दल के उपनेता प्रो राम वचन राय सहित विभिन्न लोगों ने राज्यपाल कोविंद के बधाई दी.
इस मौके पर राज्यपाल के गृह प्रदेश से भी बड़ी संख्या में आये लोग शामिल थे. इसके पूर्व राज्यपाल को प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. शपथ ग्रहण शुरू करने की औपचारिकता पूरा करने के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने राज्यपाल से अनुमति ली. इसके साथ ही ब्रजेश मेहरोत्र ने शपथ दिलाने के लिए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया. समारोह संपन्न होने के साथ ही अतिथियों को मुख्य दरबार हॉल में जलपान के लिए आमंत्रित किया गया. जहां राज्यपाल कोविंद की पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद थीं.